CM योगी ने मंत्रिमंडल के साथ The Kerala Story देखने का किया ऐलान तो गद्दारो को लगी मिर्ची

CM योगी ने मंत्रिमंडल के साथ The Kerala Story देखने का किया ऐलान तो गद्दारो को लगी मिर्ची


फिल्म ने पांच दिनों में 56 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है


फिल्म को वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद ऐलान किया कि वह 12 मई को अपने मंत्रीमंडल के साथ लखनऊ में ये फिल्म देखेंगे। योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म देखने जाने का ऐलान किया गया था।जिसके बाद से गद्दार परेशान होकर ऊलजलूल बक रहे है ।

केआरके ने लिखा,"सर फिल्म का प्रचार करने और निर्माता विपुलशाह को ₹150 करोड़ कमाने में मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वह अपने पूरे जीवन में ₹100Cr नहीं कमा पाए थे।"

केआरके इस फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में कई यूजर्स ने उन्हें इस फिल्म का रिव्यू करने की अपील की है। सुधांषु सिंह ने लिखा,"खान साहब आपने द केरल स्टोरी का रिव्यू नहीं किया।" विवेक यादव ने लिखा,"मिर्ची लग रही है न, क्योंकि तुम्हारी एक भी फिल्म ने 1 करोड़ का बिजनेस तक नहीं किया। देशद्रोही भी 89 लाख कमा कर फुस हो गई थी।"

अब यह फिल्म करेगी लाइफटाइम बिजनेस ₹200Cr+। यानी निर्माता विपुल शाह ने विवेकाग्निहोत्री को दिखा दिया कि केवल वो ही एक प्रचार ब्लॉकबस्टर फिल्म बना सकते बल्कि आज कोई भी ऐसा कर सकता है।"

आपको बता दे फिल्म ने पांच दिनों में 56 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post