The Kerala Story' स्टाइल में हुई बेटी की हत्या:देश मे हिंदू लड़कियों को फँसाने की चल रही साजिश;कर्नाटक के कॉन्ग्रेस पार्षद का खुलासा

 'The Kerala Story' स्टाइल में हुई बेटी की हत्या:देश मे हिंदू लड़कियों को फँसाने की चल रही साजिश;कर्नाटक के कॉन्ग्रेस पार्षद का खुलासा


कर्नाटक के हुबली में हुई कॉन्ग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हीरेमठ की हत्या मामले में अब उनके पिता खुलकर मीडिया में बयान दे रहे हैं।


उनके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या 'दे केरल स्टोरी' के स्टाइल में हुई थी। 

ये एक दिन की बात नहीं है। ये सालों साल से हो रहा है। उन्होंने केरल में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले जो घटनाएँ दूसरे राज्यों में होती थी वो अब कर्नाटक में हो रही है। लोग वहाँ से यहाँ एक्टिव हुए हैं। यहाँ पर लोगों को उकसा कर ये सब करवाया जा रहा है।


उन्होंने कहा, “इस हत्या में कोई एक इंसान शामिल नहीं था। वो (फयाज) एक्स स्टूडेंट था। मेरी बेटी की जानकारी उसे अंदर से दी जा रही थी। बताया जा रहा था मेरी बेटी कहाँ है, कौन सी क्लास ले रही है, कब उसे कार लेने जा रही है।” उन्होंने बताया कि वो कॉलेज परिसर की 10 दिन की फुटेज देखकर सारी जानकारी जुटा रहे हैं और सीबीआई से भी कहते हैं कि वो भी इस फुटेज को देखें। उसमें सब डिटेल आ जाएगी।


उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पता चल गया था कि वो लोग उसको फँसा रहे हैं, इसलिए उसने प्रपोजल को मना किया था, लेकिन फिर भी उसपर दबाव डाला जाता रहा। इसमें फयाज के अम्मी-अब्बा से लेकर उसके समाज के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी में फयाज का डर भी था लेकिन उसने कभी घर में नहीं बताया। सिर्फ अपनी माँ को बताया था कि एक कॉलेज का लड़का है जो उसे फँसा रहा है, उसे फोन कर रहा है। उसने अपनी मम्मी से कहा था कि वो उसे कॉलेज लेने आएँ।


कॉन्ग्रेस पार्षद कहते हैं कि बेटी की हत्या होने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें इन सबके बारे में जानकारी दी है तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को कन्वर्ट करने के लिए लोग उसके पीछे पड़े थे और अब जब उसकी हत्या कर दी गई है तो उसे बदनाम करने के लिए उसकी कॉलेजों की फोटो शेयर हो रही है।निरंजन हीरेमठ ने कहा कि वो एक-एक दावे इंटरनल रिपोर्ट के आधार पर कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद कभी किसी जाति-मजहब को निशाना बनाने का नहीं था, मगर ये सच है कि माइंडसेट तैयार है हिंदू लड़कियों को फँसाने का।


उन्होंने कहा- “मेरी बेटी की हत्या हुई, इसका मुझे दुख है, मेरे परिवार को दुख है, साधु-संत लोगों को दुख है, पूरे समाज को दुख है… लेकिन ये जो केरल स्टोरी फिल्म आई थी… बिलकुल समान ढंग मेरी बेटी की हत्या हुई है। 

बता दे कि *मोहब्बत की दुकान चला रहे "कांग्रेसी पार्षद " की बेटी का जिहादी 'फैयाज' ने चाकुओ से गोद कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट*


*देशभर मे "लव जिहाद" के आतंक का शिकार हो रही हिन्दु बेटिया , 'INDI GANG' चला रही मोहब्बत की दुकान*


कर्नाटक! कॉलेज परिसर के अंदर कर्नाटक कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या ने राज्य में सियासी हलचल पैदा कर दी है। 


पीड़िता के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा कि आरोपी फैयाज को परिवार जानता था और उन्होंने उसे नेहा का पीछा करने से रोकने की भी कोशिश की थी। हिरेमथ ने कहा कि वह एक पुराना छात्र था और उसने मेरी बेटी के सामने प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने उसका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। नेहा उसे पसंद नहीं करती थी। मेरी बेटी ने यह कहते हुए फैयाज के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि वे दोनों अलग-अलग जाति के हैं और वह उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। गुस्से में आकर उसने मेरी बेटी को चाकू मार दिया। उन्होंने कहा, हत्या का मकसद यह है कि नेहा ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी से हमारी बातचीत हुई थी, जहां हमने उसे समझाया था कि हम हिंदू हैं और तुम मुस्लिम हो, इसलिए हम तुम्हें शादी करने की इजाजत नहीं दे सकते।

23 वर्षीय मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की छात्रा नेहा हिरेमथ पर गुरुवार को हुबली के बीवीबी कॉलेज के परिसर में फैयाज ने हमला किया था। सीसीटीवी फुटेज में फयाज को भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा कि महिला की मौत फैयाज द्वारा किए गए कई चाकू के वार से हुई है। बाद में फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाजपा ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उस पर कानून-व्यवस्था की कीमत पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मेरा मानना है कि इसमें 'लव जिहाद' का एक एंगल है। जब लड़की ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उसकी हत्या कर दी गई। कांग्रेस सरकार के में कानून और व्यवस्था नहीं है।

 पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए निरंजन हिरेमथ ने कहा, आए दिन इसी तर्ज पर घटनाएं हो रही हैं। मुझे नहीं पता कि ये युवा गलत रास्ता क्यों अपना रहे हैं और उनकी ऐसी मानसिकता क्यों है। हमारी मांग है कि किसी भी लड़की को इस आघात से नहीं गुजरना चाहिए। मुझे लगता है कि 'लव जिहाद' तेजी से फैल रहा है। मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप अपनी बेटियों को कॉलेज भेज रहे हैं, तो आप भी उनके साथ जाएं और सुनिश्चित करें कि कोई उनका पीछा न कर रहा हो। जो हमारे साथ हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए। निरंजन हिरेमथ ने कहा कि हमारे आसपास की स्थिति बहुत संवेदनशील है।

Post a Comment

Previous Post Next Post