साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशउत्सव के उपलक्ष्य पर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ
# प्रभात फेरी पूरे उत्साह के साथ नगर भ्रमण की..
नैनी गुरुद्वारा संगत की ओर से 1 दिसंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा हैl गुरुद्वारा प्रांगण से प्रभात फेरी पूरे उत्साह,उमंग के साथ संगतों ने वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप करते हुए विभिन्न मोहल्लों से होकर गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई अरदास उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ जिसकी संपूर्णता एक दिसंबर को खुले दीवान हॉल में प्रकाशउत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन,कवि दरबार,गुरु इतिहास का संगत को श्रवण कराएंगेl अरदास, हुक्मनामा के साथ ही गुरु का अटूट लंगर वितरित होगाl
प्रभात फेरी में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,ज्ञानी जसपाल सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,लखविंदर सिंह,राजू चढ़ा,किरण रूपिंदर कौर,हरविंदर कौर,जसप्रीत कौर,लखबीर सिंह,हरजीत सिंह,अमृत कौर, हरलीन कौर,बलजीत सिंह,सतनाम सिंह सहित बड़े बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग सभी धर्म संप्रदाय के श्रद्धालुओं ने शबद-कीर्तन का गायन किया.