भाजपा नेता साधु संतों ने तुलसी दिवस प्रभात फेरी के साथ सम्पन्न -- पुष्पेंद्र सूर्यवंशी

भाजपा नेता साधु संतों ने तुलसी दिवस  प्रभात फेरी के साथ सम्पन्न  -- पुष्पेंद्र सूर्यवंशी

=====================


नई दिल्ली 25 दिसम्बर / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री पुष्पेंद्र  सूर्यवंशी व महामंत्री मोतीलाल नितिन डीका तथा साधु संतों ने बड़ी संख्या में तुलसी माता का दिवस बड़ी धूमधाम से प्रभात फेरी के तहत उत्तर पूर्वी जिला दीमापुर में नगर कीर्तन कर निकाल जिसमें बड़े संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे* 


*इस मौके पर पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि हमें पश्चिमी संस्कृति से परहेज करना चाहिए बहुत से हमारे सनातनी हिंदू परिवार बच्चे सैंटा  फंटा के चक्कर में ना पड़े और अपनी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें आज 25 दिवस दिसंबर के दिन पवित्र देवी तुलसी माता का जन्म दिवस होता है उसी को मनाना चाहिए ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति रहती है और सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है*


*पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि संता हमारे देश में आता है धर्म परिवर्तन करने के लिए ना की गिफ्ट बांटने के लिए और माता तुलसी आती है 25 दिसंबर को घर में सुख समृद्धि देने के लिए और संपूर्ण भारतवर्ष का सनातन धर्म का उद्धार करने के लिए*

Post a Comment

Previous Post Next Post