महाकुंभ: 130 नाव चलवाकर नाविक ने कमाया 30 करोड़ !

महाकुंभ: 130 नाव चलवाकर नाविक ने कमाया 30 करोड़ !



महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपए कमाए. 

इस परिवार के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में जिक्र किया था.


क्या बोला महरा परिवार

उन्होंने कहा कि इनमें से 70 नाव उन्होंने महाकुंभ से ठीक पहले तैयार कराई थी. 


महरा परिवार ने बताया कि इस महाकुंभ में उन्हें उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है. 

उन्होंने जितना सोचा था उससे कई गुना ज्यादा कमाई हुई है. 


हालांकि परिवार का कहना था कि 30 करोड़ की कमाई नहीं हुई है. परिवार ने कमाई का सही आंकड़ा देने से मना किया है.


महरा परिवार ने कहा कि मोटी कमाई के लिए परिवार ने महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ के मैनेजमेंट को जिम्मेदार बताया है.


 आस्था के मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह का शानदार मैनेजमेंट किया था, उसकी वजह से ही 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए थे.

 बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से ही परिवार को इस बार ज्यादा कमाई हुई है.


परिवार का यह भी दावा है कि उन्हें ज्यादा कमाई श्रद्धालुओं द्वारा किए गए दान और उपहार की वजह से हुई है. सरकार द्वारा निर्धारित किराए से ज्यादा कमाई श्रद्धालुओं द्वारा दी गई बख्शीश से हुई है. 




Post a Comment

Previous Post Next Post