नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशाला पल्हाना में नोडल अधिकारी ने किया भ्रमण

 कौशांबी

नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशाला पल्हाना में नोडल अधिकारी ने किया भ्रमण



नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशाला पलाना में नोडल अधिकारी अनुराग पटेल विशेष सचिव पशुपालन विभाग द्वारा कान्हा गौशाला का भ्रमण कर समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी पल्हना स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला पर पहुंचे। वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 400 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया। गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी दी गई।जिसमें गौशाला की गायों एवं उनके राशन आदि के प्रबंध की व्यवस्था को देखकर अनुराग पटेल संतुष्ट दिखे। अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्र के निर्देशन में कान्हा गौशाला को पार्क की तरह स्वच्छ एवम सुंदर बनाया गया है। इस गौशाला की सुंदरता को देखकर आस पास के ग्रामीण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।नामित नोडल अधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी शैलेंद्र मिश्र,जोन प्रभारी बबलू गौतम,शिवम तिवारी, जेई अवधेश कुमार,राजू,अभिषेक ,महेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

नील कमल मिश्र की रिपोर्ट 


Post a Comment

Previous Post Next Post