*2 हजार का नोट बंद करने के फैसले पर ;भ्रष्टाचारियों के पेट में शुरू हो गया दर्द'

 2 हजार का नोट बंद करने के फैसले पर ;भ्रष्टाचारियों के पेट में शुरू हो गया दर्द'


लूट मचाई जिसने, दो हजार का नोट उनका खो गया। रोना भ्रष्टाचारियों का देखो फिर से शुरू हो गया-विजय गोयल 


यूपी के बलिया में योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आरबीआई का फैसला है और चुनावों से इस फैसले का कोई लेना-देना नहीं है.

राजभर ने कहा कि मेरा मानना है कि आरबीआई के इस कदम से कुछ भ्रष्टाचारियों के पेट में जरूर दर्द शुरू हो गया है. दर्द उन्हीं लोगों के पेट में शुरू हुआ है जिन लोगों की अनावश्यक रूप से धन संग्रह करके चुनाव में इसका दुरुपयोग करने की मंशा रही होगी, इस फैसले से कहीं न कहीं ऐसे लोगों की राजनीति जरूर फेल हो गई है.


बीजेपी नेता *सुशील कुमार मोदी* ने कहा कि यह काले धन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है, जिससे बचा कुचा काला धन लोगों के पास है वह बाहर निकलेगा. अगर अमेरिका 100 डॉलर के नोट से काम चला सकता है तो भारत में 2000 रुपए की आवश्यकता क्या है?


8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को डराने आ गया- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता *पवन खेड़ा* ने दो हजार के नोट पर बैन लगाने के फैसले पर ट्वीट करके कहा, "8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को डराने आ गया है. नोटबंदी का बहुप्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने 2000 के नए नोटों के फायदों पर देश को उपदेश दिया, आज जब नोटों की छपाई बंद है तो उन सभी वादों का क्या हुआ?

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दो हजार के नोट बैन करने के फैसले पर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे तुगलकी फरमान बताया है.


वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता *विजय गोयल* ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, लूट मचाई जिसने, दो हजार का नोट उनका खो गया। रोना भ्रष्टाचारियों का देखो फिर से शुरू हो गया।


*ममता बनर्जी* नेट्विटर पर कहा कि यह 2000 रुपए का धमाका नहीं, बल्कि अरबों भारतीयों के साथ अरबों डॉलर का धोखा है। उन्होंने आगे कहा है कि "मेरे प्यारे भाइयों-बहनों जागो। नोटबंदी के बाद जो तकलीफें सही थीं उन्हें भूलना नहीं हैं और जिन लोगों ने वह तकलीफें दी थी, उन्हें माफ नहीं करना है।


आपको बता दे 2000 का नोट बंद हो जाने से आमजन मानस पर इसका कोई असर नही होगा क्योकि यह तो बहुत समय पहले से मार्केट मे चलन से बाहर है या कहे कि जमाखोरी मे जमा है और अब वही भ्रष्टाचारी चीख़-पुकार के बाद छाती पीटने  शुरूआत कर रहे है ।


*आरबीआई ने क्या कहा है?भारतीय रिजर्व बैंक* (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post