लव जिहाद: जिहादी आरिफ निकला अभय,25 दिन तक किया रेप,जबरन पहनाया बुर्का
जिहादी आरिफ के कुकर्मों में उसकी बहन भी साथ में रही और भाई का साथ दिया
यूपी के मिर्जापुर जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। आरिफ से अभय बनकर पहले विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर अंबाला ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान विवाहिता को जबरन बुर्का पहनाया।
अंबाला पहुंचने पर पता चला कि यह अभय नहीं बल्कि आरिफ है। 25 दिनों तक आरिफ विवाहिता के साथ यौन शोषण किया, जहां उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाए। आरोप है कि विवाहित महिला को जबरदस्ती बुर्का भी पहनाया। किसी तरह विवाहिता पति के संपर्क में आने के बाद घर वापस आई। आरिफ के कुकर्मों में उसकी बहन साथ में रही। पति ने विवाहिता के दूसरे के साथ जाने को लेकर शिकायत पुलिस को दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने विवाहिता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि फ़ोन से बातचीत शुरू होने पर अभय नाम बताकर जाल में फसाया, जहां अपने साथ अंबाला लेकर गया और दुष्कर्म किया। विवाहिता ने बताया कि वहां पर ले जाकर बुर्का भी पहनाया गया।मिर्ज़ापुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अप्रैल महीने में पति द्वारा पत्नी को भगाकर ले जाने को लेकर शिकायत की थी।
एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि पत्नी को आरिफ से अभय बनकर प्रेम जाल में फंसाकर अंबाला ले जाया गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए गए। इस दौरान उसका फोटो और वीडियो भी बनाए गए।एसपी ने कहा पूरी तरह से लव जिहाद का मामला है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।