पाकिस्तान से राजस्थान आये हिन्दुओ पर कांग्रेस चला रही बुल्डोजर;रोहिग्या को दामाद की तरह रखा जाता है

 पाकिस्तान से राजस्थान आये हिन्दुओ पर कांग्रेस चला रही बुल्डोजर;रोहिग्या को दामाद की तरह रखा जाता है


जालीदार टोपी लगाकर आये होते तब गहलोत की कांग्रेस सरकार अब्बूजान सरीखे मेहमान नवाजी करती


हिन्दुओ का दुर्भाग्य है कि जब तक आतंकिस्तान पाक मे रहे लूटे मारे उजाड़े गये और यहा आये तो यहा भी दो पल सुकून के नही है


राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई वहाँ की DM (जिलाधिकारी) टीना डाबी के आदेश पर की गई है। बुलडोजर चलाने से पहले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मंगलवार (16 मई 2023) को हुई ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद महिलाएँ और बच्चे सड़क पर रहने को मजबूर हैं। पिछले ही महीने जोधपुर में भी पाकिस्तानी शरणार्थियों की एक बस्ती पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इसी तरह की कार्रवाई हुई थी।

बताया जा रहा है कि जब शरणार्थियों के घरों पर प्रशासन के बुलडोजर चलने लगे तब वहाँ रहने वाली महिलाओं ने इसका विरोध किया। हालाँकि उनका विरोध काम नहीं आया और पुलिस बल ने उन्हें हटा दिया। घर गिरने के बाद कई शरणार्थी हिंदू परिवार बेघर हो कर खुले आसमान के नीचे आ गए। भीषण गर्मी में उनके घरों की महिलाओं और बच्चों का भी बुरा हाल हो गया। जैसलमेर प्रशासन की इस इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


उस भयावह हकीकत की विडियो शेयर करते हुए पुष्पेन्दर कुलश्रेष्ठ ने ट्वीटर पर लिखा है "

कर्नाटक में जीत दिलवाने वालों के हौसले हुए और बुलंद , राजस्थान के ज़िले जैसलमेर में अमर सागर कालोनी पाकिस्तानी हिन्दुओं के घरों को सरकार की देख रेख उजाड़ा ! हिन्दु आई पी एैल देखने में व्यस्त, ठेकेदार बेटियाँ दे दे कर , इस्लाम के बिना अधूरे हिन्दुत्व को पूरा करने में लगे हैं!


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर जैसी ही कार्रवाई 24 अप्रैल 2023 को जोधपुर में भी हुई थी। वहाँ चोखा गाँव में जोधपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर शरणार्थी हिन्दुओं के घरों पर बुलडोजर चलाया था। इस कार्रवाई के शिकार हुए अधिकतर लोगों के पास भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा तो है, लेकिन अब तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है।


दरअसल, जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण विस्थापित होकर कई हिन्दू परिवार यूआईटी की जमीन पर कच्ची झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे. एक-एककर यहां पर 30 से ज्यादा विस्थापित परिवारों ने अपना बसेरा बना लिया था. यूआईटी ने करोड़ों की कीमत वाली भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी थी, जिसके बाद दो महीने पहले इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. साथ ही विस्थापितों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. 


मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अमर सागर पहुंची और यहां पर मौजूद 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई का पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए हिंदुओं ने जमकर विरोध किया. मगर, प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद लोग अपना-अपना सामान बचाते फिरे . बच्चों समेत 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। अब वे सब खुले आसमान के नीचे तपती धूप में रहने को मजबूर हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान में अत्याचारों और प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आए पाक विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर भी कुछ दिन पहले जोधपुर में बुलडोजर चलाया गया था।

जब तक इस देश मे आतंकवादियो को दामाद बनाने वाली सरकारे बनती रहेगी हिन्दुओ पर जुल्म की इन्तेहा होती रहेगी। यही हाल केरल कश्मीर बंगाल का हुआ आज वहा हिन्दु गायब हो गया है वही हाल  अब राजस्थान मे हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post