प्रेम प्रसंग/अवैध संबंध:भारत में तेजी से फैल रहा अवैध संबंध का वायरस,जनजागरण नही हुआ तो ध्वस्त होगा सामाजिक ताना बाना
वैवाहिक जीवन की बुनियाद ही आपसी प्रेम और विश्वास पर टिकी है, लेकिन शहरों की तरह अब ग्रामीण इलाके में भी अवैध संबंध का वायरस तेजी से फैलने लगा है। दोहरी जिंदगी जी रहे लोगों ने इसे और जटिल बना दिया है।
यही वजह है कि शादीशुदा होने के बावजूद लोग गैर औरतों को ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपने साथ पूरे परिवार को तबाह कर रहे हैं। यह हाल केवल पुरुषों का नहीं है, बल्कि अवैध संबंधों के चलते अपनी और परिवार की जिंदगी बर्बाद करने में महिलाओं की भूमिका भी बराबर है। आखिर में लाख कोशिशों के बाद न तो अवैध संबंध बचते हैं और न वैध। इसमें सिर्फ दो लोग ही नाकाम नहीं होते, बल्कि दो परिवार और कई जिंदगी दांव पर लग जाती है।
हर रोज अवैध संबंध के चलते कोई न कोई परिवार इस वायरस की चपेट मे आकर बर्बाद हो रहा है ।इस समय इसके मामलो मे जैसे बाढ सी आ गयी है ।
कुछ उदाहरण प्रस्तुत....
केस 1 *जीजा को दिल दे बैठी रिया, अवैध रिश्तों में जीजा और जेठ ने मौत के घाट उतारा*
महाराजगंज में रिया नामक महिला को अवैध संबंध के शक में उसके जीजा और जेठ ने मौत के घाट उतार दिया.
राजकुमारी उर्फ रिया अपने पति के बहनोई सलमान निवासी फुलवरिया को दिल दे बैठी थी. दोनों के बीच बातचीत के बाद नज़दीकियां बढ़ती गई. मुख्य आरोपित सलमान ने बताया कि रिया ने अवैध संबंधों का एक वीडियो बना लिया था जिसको लेकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करती थी. वारदात वाले दिन राजकुमारी और प्रिया फुलवरिया पहुंच कर सलमान से विवाद भी की थी, जिसके बाद सलमान ने उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची.
केस 2*देवर के इश्क में पति को दी मौत, पहले भी कीटनाशक पिलाकर की थी हत्या की कोशिश*
(सतना: मध्य प्रदेश)
शादी के एक साल बाद ही देवर से अवैध संबंध बने तो घर में कलह का माहौल हो गया. पति ने जब इस नाजायज रिश्ते को रोकने की कोशिश की तो दोनों उसके जान के दुश्मन बन गए. तीन महीने दूध में कीटनाशक मिलाकर हत्या की कोशिश असफल हुई तो अब रस्सी से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
केस 3 *आगरा में भतीजे ने चाचा को मार डाला:अवैध संबंध के शक में पत्नी से बात करने के लिए रोकता था*
आगरा में रिश्ते में भतीजे ने चाचा के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। चाचा को शक था कि भतीजे का चाची (27) से अवैध संबंध है। जिसके चलते भतीजे को पत्नी से फोन पर बात करने से मना कर दिया। चाचा की ये बात भतीजे को नागवार गुजरी। उसने सोमवार की रात पार्टी के बहाने फोन करके घर बुलाया। जिसके बाद गांव अकबरा के खेत में लेकर चला गया। वहां शराब पार्टी की। नशे में होने पर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। जिसके बाद बाइक और मोबाइल लेकर भाग गया।
केस4 *बच्चों की मां प्रेमी के लिए घर छोड़कर भागी*
गालूडीह में अपने पति व दाे बेटाें काे छाेड़ कर अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रहे विवाहिता काे उसके पति ने प्रेमी के साथ गालूडीह स्टेशन में ग्रामीणाें के साथ पकड़ लिया। विवाहित व उसके प्रेमी काे बांध कर रस्सी से बांध दिया गया। जाेडिसा गांव निवासी देवाशीष पातर की पत्नी रीता पातर अपने प्रेमी निमाई गाेराई के साथ घर से भाग गयी। इस दौरान पति को भनक लगा तो खोजबीन शुरू की उसके बाद पकड़ में दोनो आ गए।
केस 5 *कुशीनगर: पति ओमान कमाने गया तो समधी से पत्नी ने बनाए अवैध संबंध*
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना कुशीनगर में तुर्कपट्टी थाने के खिरिया गांव की है। गन्ने के खेत में मिले शव को लेकर जांच कर रही पुलिस ने जब सनसनीखेज वारदात खुलासा किया तो लोगों ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर भी सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया। अपने प्रेमी के साथ पति के हत्या की साजिश रचने वाली महिला ने खुद थाने जाकर पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद रोने-बिलखने का नाटक भी किया था। पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुन्ना मद्धेशिया अपने परिवार की माली हालत सुधारने के लिए ओमान गया था। उसकी पत्नी रेखा अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती थी। रेखा के रिश्ते का समधी हौसला प्रसाद उसके घर आने लगा था। पति के दूर रहने के कारण दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। धीरे-धीरे दोनों में अवैध संबंध बन गए। लगभग तीन साल बाद मुन्ना ओमान से अपने घर आया तो उसे इस अवैध संबंध की भनक लगी तो उसने ऐतराज किया।जिसके बाद पत्नी ने प्लानिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
केस 6 *जयपुर में अवैध संबंधों के शक में एक शखस ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी*.. शराब पार्टी के बहाने दोस्त को बुलाया। फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
आजकल रिश्तेदारों से ज्यादा भरोसा दोस्ती पर होता है लेकिन कई बार दोस्त ही दगा दे जाते हैं। ऐसा ही हुआ राजधानी जयपुर में। एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से मेलजोल बढाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब दोस्त को इस बात का पता चला तो दोनों में विवाद हुआ। मना करने के बावजूद भी दोस्त जब अपनी गंदी हरकत से बाज नहीं आया तो उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया। इसके बाद शराब पार्टी के बहाने दोस्त को बुलाया। जमकर शराब पिलाई और फिर उसी के पायजामे के नाड़े से गला घोंटकर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
केस7 *अलीगढ़ में अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या* यहां दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध थे. ऐसे में पिंटू ने अपने दोस्त फरहत को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. फरहत को खाने के लिए बुलाया और नॉनवेज में जहर मिलाकर परोस दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के अपने दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. मना करने के बाद भी दोनों मानने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर फरहत को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया.
मुख्य आरोपी पिंटू अपने मुंहबोले भाई सतीश के साथ फरहत को नॉनवेज खिलाने लेकर गया. फरहत को नॉनवेज में जहर मिलाकर खिला दिया. कुछ देर बाद फरहत की तबियात बिगड़ गई और उसने अपने भाई राशिद को फोन कर इसकी जानकारी दी.
केस 8 *पुजारी से बन गए अवैध संबंध, पति को अधमरा कर पटरी पर फेंक*.
बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंध के चलते महिला ने अपनी पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी पुजारी गुड्डू, प्रेमिका मीरा और उसकी बहन के पति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
केस9 *अवैध संबंध में बाधक बनने पर मां ने कराई बेटे की हत्या*
फारबिसगंज (अररिया)। मटियारी पंचायत में अवैध संबंध के कारण एक मां ने बेटे का अपहरण करवाकर हत्या करा दी। पुलिस ने अपहृत सुमन यादव (26) का शव अररिया के चंदा चौक स्थित जेबीसी नहर से बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को ही युवक की मां को गिरफ्तार कर लिया था।
केस10 *चपरासी की पत्नी के साथ ‘अवैध संबंध’ बनाता था क्रिकेट कोच*
वाराणसी में बीते 1 मई को डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान में क्रिकेट कोच को सिर्फ इसलिए गोली मारी गई थी क्योंकि उसने कॉलेज की चपरासी की पत्नी के साथ लंबे समय तक अवैध संबंध बना रखा था. यह बात महिला के बेटे को नागवार गुजरी थी, जिसकी वजह से प्रतिशोध की आग में लगभग दो दशकों से जल रहे बेटे ने भाड़े के अपराधियों और असला तस्कर को हायर करके क्रिकेट कोच को मौत के घाट उतारने के लिए उसपर हमला कर दिया था
केस11 *अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या*
फतेहपुर में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बदमाशों के द्वारा हत्या किये जाने की झूठी सूचना पुलिस को दी.सूचना के बाद पुलिस मौका-ए- वारदात पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो अवैध संबंध की बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
केस12 *पति को बेहोश कर पत्नी घर बुलाती थी लड़के, उनके साथ बनाती थी संबंध*
हरदोई. अपनी बुरी आदतों के चलते एक युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जो दिल दहलाने वाला था। दरअसल युवती मोहल्ले के ही लड़कों से अवैध संबंध बनाए हुए थी और शादी के बाद भी उसने अपनी करतूत जारी रखी। कुछ ही दिनों के बाद युवती से परेशान होकर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया। लेकिन मायके पहुंचने के बाद भी युवती ने अपना गंदा खेल जारी रखा। युवती अपने पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देती और फिर लड़कों से अवैध संबंध बनाती थी। इस बीच एक बार युवती के पिता ने उसे लड़कों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर जमकर पिटाई भी की। जिसके बाद युवती पति से माफी मांगकर वापस अपने ससुराल चली गई। लेकिन जब उसके पति ने उसे दोबारा पकड़ा, तब एक दिन उसने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और चारपाई से बांधकर उसकी हत्या कर दी।
जैसे जैसे हम अपनी संस्कृति को भुलाकर पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं वैसे वैसे हम इस दल दल में फंसते जा रहे हैं और ये सब अमूमन उन घरों की समस्या है जो अपने बड़ों के साथ रहने में संकोच करते हैं जिन्हें अकेले रहने में आज़ादी महसूस होती है अगर हमारे बच्चे हमें अपने माता पिता की सेवा करते हुए देखेंगे तो उन्हें भी हमारे से लगाव होगा उन्हें पारिवारिक मूल्यों का पता होगा वो भटकेंगे नहीं पहले दादा दादी बच्चों को धर्म की समाज की पंचतंत्र की कहानियां सुनाती थी लेकिन अब माँ बाप बच्चों को मोबाइल देकर खुद आज़ाद हो जाते हैं जिससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ गया है लाइफ स्टाइल बदल गया पैसों के लिए हस्बैंड वाइफ दिन रात काम में जूझे रहते हैं फिर जिसको जहाँ मौका मिलता है वो वहीं अपनी प्यास बुझाने लगता है।
