*‘द केरल स्टोरी’ से मिलती है यूपी के बुलंदशहर की इस लड़की की स्टोरी

द केरल स्टोरी’ से मिलती है यूपी के बुलंदशहर की इस लड़की की स्टोरी


जेहादी तारिक रेजा ने अपने प्रेम जाल मे फंसाकर दुबई ले गया; धर्मांतरण करा निकाह किया फिर छोड़कर भाग आया बिहार*


यूपी/बिहार: एक हिंदू बेटी से एक जेहादी  युवक ने पहले दोस्ती का नाटक  किया. फिर उसे अपने प्रेम जाल मे फंसाकर उसे दुबई ले गया और उसका वहा धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया. आरोप है कि निकाह के चार साल बाद लड़की को दुबई में ही छोड़कर उसके सारे गहने ,पैसे और पासपोर्ट सहित अन्य सामान लेकर वह जेहादी भारत आ गया.

दरअसल, ये पूरा मामला उस समय सबके सामने आया जब यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली एक हिंदू बेटी बिहार में मोतिहारी के सेमरा बेलवातिया गांव पहुंची. इसके बाद वह शौहर तारिक रेजा के घर गई. मगर, उसके जेहादी शौहर और परिजनों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे वहां से भगा दिया. फिर पीड़ित लड़की ने गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों से अपनी आपबीती बताई. 

काफी मसक्कत के बाद उसने दोबारा अपना पासपोर्ट बनवाया और वह यहां आई. इसी बीच तालिक ने दूसरी शादी भी कर ली है. यह सुनकर सरपंच और अन्य ग्रामीण भी तालिक के घर गए, लेकिन उसके घर वालों ने उनकी एक नहीं सुनी और लड़की को अपनाने से साफ इनकार कर दिया.

अब उस बेटी को अब पुलिस और न्यायालय ही न्याय दिला सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post