कलयुग के गुरु घंटाल; गुरु घंटाल अब ब्लैकबोर्ड पर छात्राओं से 'आई लव यू' और 'किस मी' कहेगे,सहयोगी से संबंध बनाएगे तो बच्चे पढेगे कैसे?
स्कूल मे सहयोगी शिक्षिका से संबंध बनाने,बच्चियो से छेड़छाड करने जैसे कारनामो से गुरू पद की गरिमा हो रही है तार तार
केस 1 प्राइमरी में शिक्षक व शिक्षिका को शारीरिक संबंध बनाते ग्रामीणो ने पकड़ा
बिजनौर: चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल का प्रधानाध्यापक एक प्रधान अध्यापिका के साथ अवैध संबंधों को लेकर रंगे हाथ पकड़ा गया था। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ शिक्षक व शिक्षिका को पकड़ कर दोनों की जमकर धुनाई की थी।
जिसकी जानकारी के बाद बीएसए ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्रधान अध्यापिका स्कूल पहुंची तो कुछ देर बाद ही प्रधान अध्यापक ने बच्चों की छुट्टी कर दी थी। बाद में दोनों स्कूल में ही अवैध संबंध बनाने लगे। मंगलवार को गांव के युवकों ने गांव के प्रधान को बुला कर दोनों को मौके पर रंगे हाथ दबोच लिया था।
केस 2 शिक्षक छात्राओं से मासिक धर्म(पीरियड्स) उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में सवाल पूछते थे
महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के शासकीय छुरीडबरी स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत और घटिया बात करने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक छात्राओं से मासिक धर्म(पीरियड्स) उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में सवाल पूछते थे। साथ ही उन्हें पोर्न वीडियो भी दिखाया जाता था।इन सारी हरकतों से जब छात्राएं बेहद परेशान हो गईं, तो उन्होंने टीचरों की करतूत अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजन भड़क गए। वे तुरंत बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।
केस 3 टीचर ने छात्रा से कई बार किया रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
राजस्थान के बूंदी में एक स्कूल टीचर पर बलात्कार का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि टीचर ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ कोई बार रेप किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा.स्कूल शिक्षक की इस करतूत से पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है. जांच अधिकारी हिंडोली के थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी कभी सीडी, कभी बुक के बहाने लड़की को स्कूल में बुलाता था और उसके साथ रेप करता था.
केस 4 स्कूल में ही प्रिंसिपल बनाता था मैडम के साथ संबंध
छुट्टी के दिनों में भी दोनों पहुंचते थे स्कूल ,वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य सस्पेंड हो गया था । छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित एक हाईस्कूल में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के प्रिंसिपल ने स्कूल को ही अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया था। स्कूल की ही शादीशुदा एक महिला स्टाफ के साथ वह अवैध संबंध बना रहा था। बताया जा रहा है कि यह सब पिछले 9 सालों से चल रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा था।
केस5 शिक्षक-शिक्षिका स्कूल की छत पर शारीरिक संबंध बनाते रंगे हाथों पकड़ाये
शिक्षक दिवस के दिन ही शिक्षक और शिक्षिका ने गजब कारनामा कर दिया। दोनों ने स्कूल की छत पर शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया और किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।इस स्कूल में ये दो ही शिक्षक तैनात थे। दोनों स्कूल के दो तल वाले भवन की छत पर शारीरिक संबंध बनाते रंगे हाथों पकड़ लिये गये। गांव के ही किसी व्यक्ति ने इन दोनों का उसी हालत में वीडियो बना लिया था।
केस6 विद्यालय का संविदा शिक्षक बच्चियो से करता था गंदी हरकत
अली रहमत यूपी के सहारनपुर जिले का निवासी है और एक विद्यालय में संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्त है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग का कहना है कि संचालक उस पर कई दिनों से बुरी नजर रख रहा था और रोज छेड़-छाड़ भी करता था। जिससे तंग आकार नाबालिग ने अपने परिजनों को आरोपी के दुर्व्यहवार के बारे में अवगत कराया। पुलिस ने रहमत आली के खिलाफ पोक्सो एक्ट लगा दिया है और फिलहाल वो पुलिस कि गिरफ्त में है।
केस 7 रायपुर। शिक्षा का स्तर इस कदर गिरता जा रहा है कि कुछ गुरु घंटाल अब ब्लैकबोर्ड पर छात्राओं से 'आई लव यू' और 'किस मी' लिखवा रहे हैं
मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। यहां एक टीचर पर छात्राओं से मालिश करवाने और उनका शोषण करने का आरोप लगा है। शिक्षक के इस घिनौने करतूत से छात्राओं ने अब स्कूल जाना छोड़ दिया है। जिला कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कि शिक्षक विक्रम तिर्की नशे की हालत में स्कूल आते हैं और छात्राओं से गलत व्यवहार करते हैं। छात्राओं ने बताया कि विक्रम ने उन्हें 1-4-3 का मतलब बताते हुए कहा कि इसका मतलब ''मैं तुमसे प्यार करता हूं'' होता है।
विक्रम छात्राओं से कहता है मैं डॉन हूं और जैसा कहता हूं वैसा करो और लिखो। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि विक्रम अपने शरीर की मालिश कराने का दबाव भी बनाता हैं। कई बार लड़कों को बाहर भेजकर बड़ी लड़कियों को अपने नजदीक बुलाता है और उन्हें गलत नीयत से टच करता है।
