बुल्डोजर बाबा का दम यूपी मे बम बम; साइकिल पंचर; हाथी चित,हाथ को नही मिला साथ

  बाबा का दम यूपी मे बम बम; साइकिल पंचर; हाथी चित,हाथ को नही मिला साथ


मेयर चुनाव की 17 से 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है


यूपी निकाय चुनाव 2023 के रिजल्ट आने के बाद पिक्चर साफ हो गई है। मेयर चुनाव की 17 से 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। वहीं 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव के नतीजे भी सामने आए हैं।


सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करूंगा.... नगर निगम में क्लीन स्वीप के बाद बोले योगी

भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है। इस जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पहली बार सभी नगर निगम सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। उपचुनाव में भी गठबंधन के साथियों ने जीत का झंडा गाड़ा है।जनता और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यह हो पाया है। मैं विश्वास दिलाता हूं सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करूंगा।


पीएम मोदी ने नगर निकाय चुनाव में जीत पर दी बधा


सीएम योगी के लिए ये कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।


विकास व रामराज्य की हुई जीत - रवि किशन

गोरखपुर नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर नगर निगम मेयर पद भाजपा लगातार चौथी बार जीत गई है। मुख्यमंत्री का शहर होने चलते सबकी निगाहें यहां के मेयर पद पर थीं। भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने सपा प्रत्याशी काजल निषाद को 60876 मतों से हरा दिया हैं। इस जीत पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने गोरखपुर व प्रदेश की देवतुल्य जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।सांसद ने कहा कि यह रामराज्य की जीत हुई है। यह विकास की जीत हुई है।

प्रयागराज नगर निगम में मेयर समेत 56 पार्षद सीटों पर बीजेपी की हुई जीत


प्रयागराज में निकाय चुनाव 2023 में बीजेपी को नगर निगम की महापौर सीट सहित नगर निगम के कुल 100 वार्डों में से 56 वार्डों में जीत हासिल हुई है। शेष 44 वार्डों में से 19 निर्दलीय प्रत्याशियों ने विजयी हुए हैं। समाजवादी पार्टी के 16 ,कांग्रेस पार्टी के 4 वहीं बसपा के 2 पार्षद प्रत्याशी जीते हैं। एआईएमआईएम के 2 निषाद पार्टी का 1 पार्षद प्रत्याशी विजयी हुआ है।


भाजपा की नगर निकाय में बंपर जीत, सीएम योगी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, जिले के नए मेयर से भी मिले*


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ कालिया का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा नवनिर्वाचित महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मिल कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे।


राम की नगर अयोध्या, कान्हा की नगरी मथुरा और बाबा भोलेनाथ की नगरी में वाराणसी में भाजपा प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले हो रही


इस बार चुनाव में *अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का मुद्दा भी काफी हावी रहा  अतीक के बेटे का एनकाउंटर भी चर्चा के केंद्र में रहा।भाजपा के नेताओं ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर को जायज ठहराया। वहीं, सपा-बसपा और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। इसी तरह अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में भी देखने को मिला। भाजपा ने इन हत्याओं को खुलकर सही तो नहीं ठहराया, लेकिन इशारों-इशारों में ये जरूर कहने की कोशिश की कि ये कुदरत का न्याय है।


प्रयागराज में पार्षद की 100 सीटें हैं। इन 100 में से 56 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 16 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है। बसपा, एआईएमआईएम के दो-दो प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। एक सीट पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के प्रत्याशी की जीत हुई है। चार सीटों पर कांग्रेस का खाता भी खुला। 19 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए।

यूपी का मुसलमान भी बाबा के  साथ

भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा था। पार्टी का यह फैसला कारगर भी साबित हुआ।


दारूल उलूम देवबंद में पहली बार लहराया भगवा


करीब 65 फीसद मुस्लिम आबादी के नगर देवबंद में दूसरी बार गैर मुस्लिम पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए चुना गया है।

भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग ने 22 हजार 659 मत प्राप्त किए। उन्होंने पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष माविया अली की पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष सपा उम्मीदवार जहीर फात्मा को 4703 मतों के भारी अंतर से पराजित कर देवबंद में कमल खिला दिया। जहीर फात्मा को 17 हजार 956 और बसपा उम्मीदवार जमालुद्दीन अंसारी ने 7079 मत मिले। बाकी 20 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

अखिलेश यादव भी यहां प्रचार करने के लिए आते तब भी पार्टी नहीं जीत पाती


प्रयागराज नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है. सपा के मेयर उम्मीदवार ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हार का ठीकरा फोड़ा.

मेयर के लिये सपा उम्मीदवार अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया में अतीक अहमद से जुड़ी खबरें लगातार दिखाए जाने की वजह से करारी हार हुई. अतीक अहमद का मुद्दा इस चुनाव में बड़ा फैक्टर बना है. अतीक अहमद फैक्टर की वजह से मुस्लिम समाज में नाराजगी देखने को मिली. मुस्लिम समुदाय के लोग वोट डालने ही नहीं निकले.अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इस हालात में अखिलेश यादव भी यहां प्रचार करने के लिए आते तब भी पार्टी नहीं जीत पाती।

प्रयागराज की जनता ने कहा जय हो गणेश* 

नगर निगम प्रयागराज में एक बार फिर से कमल खिला है. बीजेपी प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने 129394 वोटों से सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को हराया. उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को 235636 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 106242 वोट मिले हैं.


कुंडा नगर पंचायत सीट पर राजा भैया का राज कायम, ऊषा त्रिपाठी हुई जीत


इस चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष सीट काफी चर्चा में रही थी. यहां राजा भैया का काफी दबदबा माना जाता है. इस सीट पर राजा भइया की पार्टी जनसत्ता दल की उम्मीदवार ऊषा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.उन्होंने सपा की उम्मीदवार सीमा यादव को कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर हराया है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ऊषा त्रिपाठी को 7734 वोट मिले हैं. 

जनसत्ता दल प्रत्याशी उषा त्रिपाठी 3037 वोटों से विजयी हुई हैं.राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार उषा त्रिपाठी की जीत ने साबित कर दिया है कि कुंडा में उनका दबदबा अभी भी कायम है.

Post a Comment

Previous Post Next Post