LoveJihad जिहादी सिकंदर ने सोनू बनकर प्रेम जाल मे फंसाकर किया दुष्कर्म,हवसी ने ईंट से कुचलकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट
पुलिस ने एक आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
एक और बेटी की दुष्कर्म के विरोध में ईंट से कूंची गई इलाज के दौरान सोमवार भोर कानपुर हैलट में सांसे थम गई।
राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती (19) परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती थी। परिवार के साथ बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित फरीदपुर स्थित गेस्ट हाउस 22 जून को शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वह रात को लापता हो गई थी।
फरीदपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से युवती 23 जून की सुबह लहूलुहान मिली थी। कानपुर हैलट के आईसीयू वार्ड में युवती भर्ती थी। वहां इलाज दौरान युवती की मौत हो गई। दुष्कर्म के बाद युवती को ईंट से हमला किया गया था। मृतका के मामा ने आरोप लगाया कि घटना में और भी लोग शामिल हैं।
बहाने से युवती को ले जाने के बाद दुष्कर्म और हत्या की घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस की ओर से रासुका की कार्रवाई की जा सकती है।
मृतका के मामा ने बताया कि आरोपी सिंकदर सोनू बनकर भांजी से बातचीत करता था। उसने भांजी को प्रेम जाल में फंसा रखा था। इसका पता लगने पर भांजी ने बातचीत बंद कर दी थी। तभी उसने योजना के तहत भांजी के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी।
विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह घटना लव जिहाद के तहत की गई है। घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए। ऐसा नहीं करने हिंदू संगठन सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगे। आरोपियों का प्रतिष्ठान, कारोबार, संपत्ति सीज की जाए और घर में बुलडोजर चलवाया जाए।
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। घटना की जांच चल रही है। किसी और की भूमिका सामने आई, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हत्या के प्रयास और दुष्कर्म में जेल भेजा जा चुका है।