Ayushman Bhav :प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का तरीका;अब स्वयं बनाये अपना गोल्डन कार्ड(Golden Card)

  Ayushman Bhav :प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया आयुष्मान कार्ड बनाने का तरीका;अब स्वयं बनाये अपना गोल्डन कार्ड(Golden Card)


 चायल/kayshambi : आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब किसी दफ्तर या जन सेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

अब घर पर ही अपने स्मार्टफोन से आयुष्मान कार्ड ऐप के माध्यम से कार्ड बना सकते हैं ।

चायल के कसेंदा गांव में ग्राम प्रधान सुखलाल यादव की अगुवाई में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के अधीक्षक डॉ मुक्तेश द्विवेदी सहित स्वास्थ्य टीम ने आयुष्मान कार्ड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि

आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।

आयुष्मान ऐप को प्लेय स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं। 

2011 की जनगणना सूची में नाम अंकित होने या अंत्योदय कार्ड धारक, जाब कार्ड धारक तो आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं ही, इसके अलावा जिन परिवारों के राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य शामिल हैं। 

उनके लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। पात्रता सूची में आने वाले लोग आसानी से कार्ड बना सकते हैं।इस बीच रंजीत यादव, रामबाबू, धर्मेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, रमेश कुमार, कमलेश कुमार, राधेश्याम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post