श्रीराम मंदिर : रामदरबार की झांकियों संग निकली अक्षत कलश यात्रा, भगवामय हुआ प्रयागराज

श्रीराम मंदिर : रामदरबार की झांकियों संग निकली अक्षत कलश यात्रा, भगवामय हुआ प्रयागराज


बमरौली/प्रयागराज: विश्व हिन्दु परिवार और बीजेपी की ओर से रविवार को नगर पश्चिमी भाग की ओर से निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा से प्रयागराज का बमरौली से पुरामुफ्ती तक भगवामय हो गया। 


सुबह 10:30 बजे राम- लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराया गया। शंख ध्वनि और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार यात्रा शुरू हो गई। 


विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं को शोभायात्रा के रूट की जानकारी प्रदान की।

बीजेपी के युवा नेता पि वर्ग उपाध्यक्ष प्रयागराज राबिन साहू के नेतृत्व में एक ही नारा एक ही काम जय श्री राम- जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोषों के साथ यात्रा आगे बढ़ी।





वी एच पी के साथ लोग केसरिया पगड़ी बांधे, गाड़ी पर तथा हाथ में केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे।

प्रभु श्री राम भगवान जी की कलश यात्रा शहर पश्चिमी विधानसभा शेषाद्री नगर सदर मंडल गंगा पट्टीमंडल के बमरौली से शुरू होकर पूरा मुक्ति फतेहपुर घाट तक 7 मंदिरों में कलश का विधिवत पूजन हुआ। 





डीजे गाजा बाजा के साथ लगभग 20 किलोमीटर की भव्य यात्रा में भारी संख्या में गाड़ियों का काफिला रहा एवं यात्रा के संग भारी संख्या में महिलाएं एव पुरुष कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता सहसंयोजक महानगर डॉ पंकज उपाध्याय , देशराज कुशवाहा , बमरौली पार्षद पति भगवान दास , पार्षद तारावती देवी, दीनानाथ कुशवाहा , पिंटू कुशवाहा , अनिल कुशवाहा , अरविंद भारतीय , रामनरेश पटेल , इंद्रजीत पांडे , रामबाबू द्विवेदी



 (एडकोट) मिथिलेश कुमार वर्मा (संपादक आर डी न्यूज) चंदू चौधरी , जितेंद्र सिंह पटेल , सुनील कुमार , सुमन पटेल , काजल पटेल , प्रीति पटेल , राजू सिंह पटेल , रितेश पटेल , राकेश पटेल , मक्खन पाल , मनीष कुशवाहा , राम कुशवाहा , चंद्रमा तिवारी सतीश साहू व छत्रपति सिंह पटेल के साथ ही क्षेत्र की महिलाएं सभी उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post