सिर पर श्रीराम मंदिर बाधे घूम रहे दुकान जी बने आकर्षण का केंद्र लोगो मे लगी सेल्फी की होड़
प्रयागराज! 22 जनवरी होने वाले अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा मे लग रहा है भगवान श्री राम 500 वर्ष नही सभी राक्षस दानव रावण का संघार कर के 14 वर्ष के बाद अयोध्या आ रहे है ।
जिनके स्वागत के लिये अयोध्या सजाई गयी और प्रयागराज के शहर मे उत्साह हर जगह जगह शहर के सडको गलियो मे शोभा यात्रा गाजे बाजे डिजे के राम के भजन पर झूम रहे नगरवासी पूरा शहर राममय हो गयाहै। जगह-जगह स्वागत और भडारे चल रहे है पूरे शहर मे लाउडस्पीकर मे भजन बज रहे है। ईसके लिए पुरे विश्व के लोगो के साथ पूरे भारतवर्ष के लोग जो अयोध्या नही पहुंच सकते उनसे निवेदन है वे अपने घर आसपास के मन्दिर मे 5 दीपक जलाकर भजन कीर्तन कर भगवान श्री राम का स्वागत करे।
यही राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर और लगे हुए माघ मेला मे घूम घूम कर आये हुए यात्रीयो कल्पवासियो सन्त महात्माओ को कह कर जागरूक कर रहे है।
अपने सिर पर अयोध्या मे भगवान राम के मन्दिर उसके उपर हमारे आदर्श श्री राम की मूर्ती लगा मुकुट पहनकर लोगो के आकर्षण के केंद्र के साथ दुकानजी के साथ फोटो सेल्फी खिचाने के लिये बडी संख्या मे लोगो मे उत्साह देखने को मिला।
साथ ही लोगो को गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये पॉलिथिन न ईस्तेमाल करने स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी जागरुक कर रहे है।