शहर पश्चिमी में ग्राउंड ब्रेकिंग सरेमनी @4 के तहत किया गया पीएम मोदी का लाइव प्रसारण

शहर पश्चिमी में ग्राउंड ब्रेकिंग सरेमनी @4 के तहत किया गया पीएम मोदी का लाइव  प्रसारण


प्रयागराज :19 फरवरी,2024। विधानसभा शहर पश्चिमी में ग्राउंड ब्रेकिंग सरेमनी @4 बीबीएस कालेज कादिलपुर में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण सुनते हुए तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, समूह तथा सफाई कर्मियों को शाल ओढ़ाकर प्रमाण पत्र उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह ने प्रदान कर सम्मानित किया।


   मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में 9708 करोड़ रूपये के निवेश से लगभग 146 इकाई स्थापित हो रही हैं लगभग 22819 लोगों को रोजगार मिलेगा।आज बड़े हर्ष का दिन हैं।


 जब से मुख्यमंत्री योगी ने नेतृत्व में लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था में योगी मॉडल की चर्चा के कारण अब प्रदेश में निवेशकों का रुझान बढ़ गया हैं अगले 4 सालों में योगी मॉडल का औद्योगिक नगरी के रूप में प्रयागराज पुनः सम्मान के साथ भारत में गिनती होगी।

एसडीएम सदर अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रदेश  सरकार की नीति और नीयत एक साफ होने के कारण विकास के पथ पर प्रयागराज अग्रसर हैं।

इन्वेस्टर समिट से युवाओं, महिलाओं, पिछड़ों तथा कमजोर वर्ग को रोजगार के अवसर मिले हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा मिली।

 सरकार के जनकल्याणकारी योजना की पहल से लोगों में विश्वास और भरोसा स्थापित हुआ हैं। सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से इप्लीमेंट कराने में पूरा सहयोग करूँगा।

 

इस मौके पर संतोष राय(पूर्व ग्रामप्रधान भगवतपुर),नारायण केशरवानी (पूर्व ग्रामप्रधान असरावे कला) 

 राम लोचन साहू, रामजी शुक्ला,विक्रम सिंह पटेल,दिनेश तिवारी, वीरेंद्र पासी ,संग्राम सिंह (पूर्व वीडीओ), दिनेश सिंह (वीडीओ भगवतपुर )केपी सिंह(वीडीओ) अमरेश जायसवाल , अखिलेश कुमार (एडिओ पंचायत),

छत्रपति सिंह पटेल,प्रभाकर सिंह,जगदेव चौरसिया,कुंदन सोनकर,दिनेश कुमार सोनकर (प्रो भारत आर ओ जल ) सहायक उद्योग अधिकारी सहित समूह की महिलाए व ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post