कांग्रेस एक सनातन विरोधी ..जर्जर भवन.. ,बिखरी हुई पार्टी है-कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें.’-पूर्व कांग्रेसी नेता संजय निरुपम

कांग्रेस एक सनातन विरोधी ..जर्जर भवन.. ,बिखरी हुई पार्टी है-कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें.’-पूर्व कांग्रेसी नेता संजय निरुपम


 "मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट दें,और कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें"


कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और पार्टी के नेताओं ने भी कहा है कि इसकी विचारधारा दिशाहीन है। आने वाले वक्त में काफी कुछ खत्म हो जाएगा।


पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर अपना वोट बर्बाद न करें और इसके बजाय सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों के साथ जाएं


निरुपम ने कहा कि ‘मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि वे भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट दें, और कांग्रेस को वोट देकर वोट बर्बाद न करें.’ निरुपम ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक हेरिटेज इमारत की तरह है, जो अब रहने लायक नहीं है. पुराने और थके हुए नेता उस इमारत को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे देश की स्थिति नहीं बदल सकते.’


महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद निरुपम मौजूदा चुनावों के लिए उम्मीदवार के रूप में विचार नहीं किए जाने से ‘नाराज’ थे. यह सीट कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के खाते में चली गई.


निरुपम को इस महीने की शुरुआत में ‘पार्टी विरोधी’ बयानों के लिए कांग्रेस से निकाल कर दिया गया था. जबकि उन्होंने जवाब में दावा किया कि उन्होंने पहले ही ‘इस्तीफा दे दिया है.’


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक रूप से बिखर गई है और दिशाहीन हो गई है. कांग्रेस पार्टी में इस समय टकराव चल रहा है. उन्होंने कहा, गांधी के सेक्युलरिज्म को नेहरू ने एडॉप्ट किया और नेहरू की धर्मनिरपेक्षता से धर्म ही गायब है. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के प्रति लोगों की आस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. 


निरुपम ने कहा कि राहुल गांधी के आसपास जो लेफ्टिस्ट हैं, वे आस्था में विश्वास नहीं करते। अकेले कांग्रेस ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के जवाब में चिट्ठी लिखी कि ये भाजपा का प्रचार है। उन्होंने राम के अस्तित्व को ही नकार दिया।


इससे पहले, संजय निरुपम ने गुरुवार सुबह X पर पोस्ट किया था कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम अपना इस्तीफा भेजने के बाद पार्टी ने उन्हें निकाला। निरुपम ने इस्तीफे की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि बीती रात मेरा इस्तीफा मिलते ही पार्टी ने मुझे निकाले जाने का ऐलान करने का फैसला लिया। ऐसी फुर्ती देखकर अच्छा लगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post