दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद को भारत रत्न की माग करते हुए उसकी कब्र पर तिरंगा चढाने पहुंच गया काग्रेसी नेता

दुर्दांत अपराधी अतीक अहमद को भारत रत्न की माग करते हुए उसकी कब्र पर तिरंगा चढाने पहुंच गया काग्रेसी नेता

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से लगातार उसे महान बताने की कोशिश जारी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने ‘मुस्लिम कार्ड’ खेला, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उसे ‘जी’ कह कर संबोधित किया है।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उसकी हत्या पर सवाल खड़े कर छाती पीट रहे है ।

वहीं अब उसे शहीद बताने से लेकर उसे ‘भारत रत्न’ देने तक की माँग हो रही है।माफिया और उसके अपराधी भाई की कब्र पर तिरंगा तक डाल दिया जा रहा ।

कॉन्ग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जू भैया ने दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। उसने दावा किया कि अतीक अहमद और असरफ ने शहादत पाई है, इसीलिए उसके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था।यही नही उसने तिरंगा ले जाकर दोनो की कब्र पर डाल भी देता है ।उस कांग्रेसी नेता ने पूर्व सीएम 

मुलायम सिंह का नाम लेते हुए कहा कि अगर उन्हें ‘पद्म विभूषण’ मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं? शहर में कॉन्ग्रेस के पुराने नेता राजकुमार नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से पार्षद प्रत्याशी बताया जा रहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post