योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्व धनराज सिंह के परिजनों से की मुलाकात

योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्व धनराज सिंह के परिजनों से की मुलाकात

योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज भगवतपुर ग्राम पंचायत मे ठाकुर स्वर्गीय धनराज सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं.

योगी सरकार के  पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं. उन्होंने मृतक स्व धनराज सिंह के पुत्र बुद्धिमान सिंह और उनके बड़े पिता संग्राम सिंह से उनके आवास पर बैठकर बातचीत की है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वह शोक संतृप्त परिवार के साथ है.

निवासी भगवतपुर ललित कान्त शुक्ला ने ठेकेदार राधेश्याम यादव के द्वारा अवैध तरीके से काटे जा रहे हरे पेड़ो को बचाने व योगी सरकार को बदनाम करने की मंशा से कर रहे कार्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि एयरपोर्ट रहीमाबाद प्रयागराज से कौशांबी  के लिए बन रहे फोर लेन हाईवे के लिए किसानो की जमीन व उनके पेड लिए जा रहे है, लेकिन अभी तक किसी भी किसान को उसके घर ,खेत या पेड का एक रूपया भी मुवावजा नही दिया गया ।साथ ही ठेकेदार घनश्याम यादव योगी सरकार को बदनाम करने की नियत से फोरलेन के लिए नियत सीमा के बाहर जाकर भी अवैध तरीके से हरे पेड़ो की कटाई करवा रहा है।जिससे किसानो मे आक्रोश व्यक्त है ।

आर डी न्यूज के प्रधान संपादक वी डी पांडेय ने पूर्व मंत्री श्री सिंह से ब्लॉक भगवतपुर मे बने 100 बेड बल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के सो पीस साबित  होने की बात कही जिसके जवाब मे पूर्व मंत्री ने उसमे चिकित्सक व सभी सुविधाओ को शीघ्र ही दुरस्त कराने का आश्वासन दिया है ।


योगी सरकार के कैबिनेट मे स्वास्थ्य मंत्रालय मिलने के दौरान पहले कार्यकाल मे ही आपके सराहनीय योगदान से 100 बेड का निर्माण संभव हुआ। लेकिन अब जबकि चिकित्सालय पूरी तरह बनकर तैयार है तब उसमे सुविधाओ व चिकित्सको का अभाव है ।जिससे ग्रामीण को सही और पूर्ण इलाज नही मिल पा रहा है।

 पूर्व मंत्री के आगमन की सूचना पर संतोष राय पूर्व प्रधान प्रतिनिधि,राजूराय ,संग्राम सिंह पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ,समाजसेवी दिनेश कुमार सोनकर,नारायण केशरवानी पूर्व प्रधान असरावाल ,ललित कान्त शुक्ल,श्री प्रकाश तिवारी प्रतिनिधि मंदर प्रधान,मोहम्मद अख्तर प्रधान प्रतिनिधि मोइनुद्दीनपुर भरेठा,युवा बी जे पी नेता छत्रपति सिंह पटेल,ठाकुर कुन्जन सिंह,बुध्दिमान सिंह,सत्य प्रकाश पांडेय,सूर्य भान सिंह व पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह मयफोर्स सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post