जिहादियो ने कांवड़ियों पर किया पथराव,जिहादी उस्मान ने कहा जान से मार डालो

 जिहादियो ने कांवड़ियों पर किया पथराव,जिहादी उस्मान ने कहा जान से मार डालो



बरेली के जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ियों पर पथराव करने के मामले में कांवड़िया अमित प्रजापति ने बारादरी पुलिस को तहरीर दी। इसमें उस्मान अल्वी, इबादत स्थल के मौलाना व उनका बेटा, सलीम शाह, छोटे शाह, सलीम का लड़का, मम्मा ढोल, राशिद मुखबिर, वाहिद, चांद मोहम्मद, गुड्डू, सरदार शाह और भूरा समेत 150 लोगों की भीड़ का जिक्र है।


आरोप है कि जब कांवड़ियों का जत्था इबादत स्थल के पास से गुजरा तो जिहादी उस्मान अल्वी ने जोर से आवाज लगाई कि इन लोगों को जान से मार डालो। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। उस्मान के बारे में बताया जा रहा है कि वह दो बार पार्षद रह चुका है। 


घटना में महिलाओं समेत कई कांवड़िये घायल हुए थे। इसके बाद बवाल हो गया था। कांवड़ियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्व पार्षद उस्मान की शह पर घटना का आरोप लगाकर नारेबाजी की। पीलीभीत बाईपास पर जाम लगाया था। अफसरों ने कांवड़ियों को समझाया। इसके बाद आक्रोश थमा।


जोगी नवादा में रविवार को पथराव और उसके बाद हुए बवाल के दौरान पुलिस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी। घटनास्थल के आसपास के सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाई गई है। इसी के सहारे दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post