RDNEWS के तत्वावधान मे ब्यूरो चीफ डी पी सिंह के नेतृत्व मे "पत्रकार एकता मिलन समारोह हुआ संपन्न

 RDNEWS: के तत्वावधान मे ब्यूरो चीफ डी पी सिंह के नेतृत्व मे "पत्रकार एकता मिलन समारोह हुआ संपन्न


एडीटर इन चीफ के प्रतिनिधि के रूप मे आर डी न्यूज(राष्ट्रीय समाचार पत्र रूद्र धारा) के उप संपादक डी एस ठाकुर रहे


न्यूज़ कौशांबी

कौशांबी जनपद के चंपहा मार्केट मे राष्ट्रीय समाचार पत्र रूद्र धारा /आर डी न्यूज के ब्यूरो चीफ डी पी सिंह की अगुवाई मे पत्रकार एकता मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का आगाज ज्ञान की देवी माता सरस्वती के पूजन के साथ शुरु किया गया ।सभी उपस्थित बुद्धिजीवियो ने माता की तस्वीर पर फूल माला पहनाकर उनकी स्तुति की।


इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ एडवोकेट ओपी मिश्रा ने कहा किसी भी हालात मे पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 

कौशांबी मंझनपुर तहसील के चम्पहा बाजार में पत्रकार एकता मिलन समारोह का किया गया कार्यक्रम के आयोजन डीपी सिंह रहे ।

मुख्य अतिथि ओपी मिश्रा न्यू प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इस जमाने में पत्रकारों को सचेत रहकर खबर में निष्पक्षता पूर्वक कार्य करने की जरूरत है।

 उसके बाद यदि किसी पत्रकारों का उत्प्रेरण होता है तो संगठन और पत्रकार आपके साथ है। इस क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्व पत्रकार संघ के तहसील महामंत्री मनोज सिंह पत्रकार के हित में बात करते हुए कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जिसको सम्मान करना और समाज को आइना दिखाना पत्रकार का कार्य है। 

इसी क्रम में दीपू श्रीवास्तव ने पत्रकार एकता पर जोर दिया। मेहताब हुसैन ने पत्रकारो के हित की लड़ाई को लड़ने की बात करते हुए समारोह को संबोधित किया। 

वहां मौजूद पत्रकार डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने सभी पत्रकार के साथ दुख सुख में साथ देने को कहा। 

तत्पश्चात आयोजन व आर डी न्यूज के ब्यूरो चीफ डी पी सिंह ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कृष्ण कुमार उर्फ राजू केसरवानी ने किया। 

आरडी न्यूज़ के उप संपादक डी एस ठाकुर सभी पत्रकारों का आभार सहयोग एवं संगठित रहने की बात कही ।

 इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ओपी मिश्रा, मनोज सिंह, मेहताब हुसैन, डॉक्टर सुरेश कुमार गुप्ता, दीपू श्रीवास्तव, डीपी सिंह पत्रकार, शुभम दुबे, रोहित मिश्रा, कौशिक अग्रहरि, विवेक सिंह, कमलेश कुमार गौतम, आनंद कुमार ,बेडू सिंह सराय अकिल सहित सैकड़ो की तादात मे पत्रकार मौजूद रहे।

डी पी सिंह पत्रकार के पिताश्री ठाकुर राजेंद्र सिंह बरौली व

पंडित राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी बरौली भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकारो ने पत्रकार संगठन को मजबूत करने की बात पर जोर दिया ।

 बता दे कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर डी न्यूज ग्रुप के स्वामी व प्रधान संपादक शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नही हो सके  ।इसलिए उनकी ओर से प्रतिनिधि के रूप मे आर डी न्यूज(राष्ट्रीय समाचार पत्र रूद्र धारा) के उप संपादक डी एस ठाकुर मौजूद रहे।

#R. D News Banner Flour Journalism Milan Festival

Post a Comment

Previous Post Next Post