प्रयागराज पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के शर्मसार करते कारनामे;दलित महिला पर दबंगो का टूटा कहर न मिली दवा और न मिल सका न्याय

प्रयागराज पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के शर्मसार करते कारनामे;दलित महिला पर दबंगो का टूटा कहर न मिली दवा और न मिल सका न्याय


एयरपोर्ट थाना मे अंधेरगर्दी चरम पर ,यहा दबंगो भूमाफियाओ का चलता है सम्राज्य न्याय की आश करना बेईमानी


प्रयागराज की स्वास्थ्य व्यवस्था भी है ध्वस्त यहा के सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे है


प्रयागराज : योगी सरकार के लगातार एक्शन  के बावजूद प्रयागराज का शासन प्रशासन धृतराष्ट्र बना हुआ है ।

एक दलित परिवार पर दबंगो का कहर टूटा उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमे वह महिला बुरी तरह घायल हुई उसका हाथ टूट गया।

लेकिन अभी तक एयरपोर्ट थाना के जिम्मेदार दबंगो से कोसो दूर है ।यही नही मेडिकल के लिए गयी महिला का न किया गया इलाज और न ही हुआ एक्सरा महज कागजी खानापूर्ती के बाद कर वापस घर भेज दिया गया।

अब वह एक निजी अस्पताल मे इलाज कराने को मजबूर है ।

बता दे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी प्रीति पत्नी रंजीश कुमार को 26 -9-2023 दबंगों ने घर में घुसकर बेरहमी से मारा पीटा।

 जिससे महिला का हाथ टूट गया और अंदरुनी काफी चोटे आयी।अब गरीब दलित महिला का चल रहा है एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज।

 महिला का मेडिकल करा कर उसका इलाज करने के बजाय उसको जख्मी हालत मे भेज दिया गया घर।यही नही अजब गजब कारनामे है थाना एयरपोर्ट के हलका दरोगा के जिसका कारनामा  चर्चा का विषय बना हुआ है ।

जब पीड़ित को एफ आई आर नकल की जगह किसी और का मेडिकल परिक्षण कि कापी देकर कर गुमराह करने का प्रयास किया गया ।

क्या कारण है कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद एयरपोर्ट थाने की पुलिस नही कर सकी दबंगो पर कोई कार्रवाई।

 दलित महिला दवा और न्याय के लिए थाने से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटती रही न मिला इलाज और न ही मिल सका अभी तक न्याय। 

क्या महज कमिश्नरेट घोषित करके ढोल पीटने से ही सबकुछ ठीक हो जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post