योगी सरकार(yogi Gov) 20 रू0 प्रति किलो गाय (cow) का गोबर खरीद कर बेरोजगार को रोज़गार व गाय को दे संरक्षण (Protection) - दुकानजी

 योगी सरकार(yogi Gov) 20 रू0 प्रति किलो गाय (cow) का गोबर खरीद कर बेरोजगार को रोज़गार व  गाय को दे संरक्षण (Protection) - दुकानजी


 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है ।गाय की सुरक्षा हो आप ध्यान दे रहे तब भी उसको यथा सम्मान नही मिल रहा ।लोग दूध दुहने के बाद छोड़ देते है।

आप एक ऐसी फैक्ट्री हर शहर मे खोले जिससे लोगो को रोजगार भी मिले व गाय का भी सम्मान बढेगा ।

लोग गाये का संरक्षण भी करेगे उसके गोबर का सही उपयोग  होगा।

हर घर से 20 या 25 रूपये किलो के हिसाब से गोबर खरीद कर फैक्ट्री मे श्मशान मे जलाने के लिए गोबर की लकडी बनवाये ।


गोबर की मूर्तिया बनाए गणेश पूजन दूर्गा पूजा जैसे पर्व पर बडी बड़ी मूर्तिया बने इससे पर्यावरण भी प्रभावित नही होगा। गंगा भी प्रदूषण से मुक्त रहेगी लोग प्रदूषण से मुक्त होगे। इस सुझाव के उपर ध्यान केंद्रित करे।

आपके द्वारा गौशाला सुविधा होने के बाद भी परेशानी है।ये सब से निजात पाने का हल अब बेरोजगारो को रोजगार और गाय का भी सम्मान बढेगा। गौ हत्या का भी खात्मा होगा ।आपके राज्य मे एक नयी पहल की सुरूवात होगी ।

गाय के गोबर गाय के मूत्र का भी उपयोग होगा ।

अन्तर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रयागराज के राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी की ये सुझाव को  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी अपने संज्ञान मे लेकर एक नयी शुरूआत करने के लिये अपना कदम बढायेगे ऐसी आशा और विश्वास है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post