जुगराजपुर में मुकुट पूजन व नारद मोह के साथ शुरु हुआ अति प्राचीन रामलीला

 जुगराजपुर में मुकुट पूजन व नारद मोह के साथ शुरु हुआ अति प्राचीन रामलीला 


श्री रामलीला कमेटी जुगराजपुर के तत्वावधान में होने वाली प्राचीन रामलीला का शुभारंभ शनिवार की रात मुकुट पूजन नारद मोह के साथ हुआ। जिसमें कमेटी अध्यक्ष ने पूजन अर्चन के साथ मंचन का शुभारंभ किया


जुगराजपुर/कौशांबी:  रामलीला मंडली बड़गड़ के तत्वावधान लगातार 100वर्षो  से होती चली आ रही प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ शनिवार की रात 10 बजे मुकुट पूजन व नारद मोह लीला के साथ राम लीला मंचन का अयोजन हुआ।


 जिसमे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पिंटू उपाध्याय व साथ ही कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलजुल भगवान श्री राम की वा मुकुट पुजन किया।

 वही यह पुजन जो की हमेसा की तरह इस बार भी पुजारी के द्वारा कराई गई।  मुकुट पुजन मुख्य अतिथि नितीज मिश्र, विशिष्ट अतिथि अजय मिश्र एव राहुल मिश्र  के द्वारा किया गया । 

आज के दिन मुकुट पुजन देखने के लिए भक्तो की भीड़ भी अच्छी देखने को मिली साथ ही इस मौके पर कनैली चौकी प्रभारी के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही।

वही भक्तो ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर रामलीला मंचन की शुरुआत की। वही मंच प्रबन्धक, संतोष पाण्डेय ने मंच का संचालन किया।

 यह श्री राम लीला का मंचन का अयोजन कराया था। वहीं इस बार बांदा, फतेहपुर, कानपुर, महोबा, चित्रकूट आदि कई जगह से कलाकर आएगे। और इस बार राम लीला की शुरुआत 28 अक्टूबर दिन शनिवार को मुकुट पूजा एवम नारद मोह लीला के साथ मंचन की शुरुआत होगी। 

वही दूसरे दिन ताड़का वध, प्रसाद ग्रहण एवं रात्रि मे मनु सतरूपा रावण जन्म एवं राम जन्म एवम तीसरे दिन में फुलवारी लीला एवं रात्रि में मुनि आगमन तड़का वध लीला एवं चौथे दिन में धनुष भंग परशुराम एवं रात्री में फूलवारी लीला नगर दर्शन व पांचवे दिन में राम जी की बारात एवं रात्री नगर दर्शन एवं छठवें दिन में राम भगवान की चौकी निकाली जाएगी और रात्री में धनुष खंडन एवं परशुराम लक्षमण संवाद एवं सातवे दिन में राम लीला कमेटी के चौतरे पर सीता हरण एवं रात्री में राम विवाह एवं आठवें दिन में भगवान राम की चौकी निकाली जाएगी। और रात्री में केवट संवाद एवं नवे  दिन में विभीषण राज्यभिसेक एवं रात्री में लंका दहन एवं दसवें दिन लक्षमण शक्ति एवं  कुंभकरण वध एवं मेघनाथ वध व गायरहवे दिन रात्री में सती सिलोचना अहिरावण वध एवं बारहवें दिन में भरत मिलाप एवं राज्याभिषेक कराया जाएगा।  भव्य राम बारात निकाली जाएगी ।

 इस मौके पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी पूर्व प्रधान पप्पू शुक्ला राम बाबू त्रिपाठी, लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी, नत्थू उपाध्याय, राम कृष्ण शुक्ला सतीश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

डी पी सिंह ब्यूरो चीफ कौशांबी 

Post a Comment

Previous Post Next Post