चौकी प्रभारी की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप;पिपरी के उमरवल में मिला अवैध खनन, तीन ट्रैक्टर सीज

 चौकी प्रभारी की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप;पिपरी के उमरवल में मिला अवैध खनन, तीन ट्रैक्टर सीज


 न्यूज़ कौशांबी/चायल :पिपरी क्षेत्र के उमरवल यमुना घाट पर लोधौर चौकी पुलिस का छापा । 

नाव से किया जा रहा था अवैध बालू खनन। बालू लदे तीन ट्रैक्टर को चौकी प्रभारी आलोक राज ने पकड़ कर किया सीज। देर रात की गई छापा मारी। 


थाना पिपरी पुलिस चौकी लोधौर क्षेत्र के उमरवल ग्राम सभा में इस समय बालू माफिया बालू खनन में लिप्त है ।

लोधौर पुलिस चौकी प्रभारी आलोक राज ने छापामारी यमुना घाट पर किया तो नाव से किया जा रहा था ।

अवैध बालू का खनन बालू से लगे तीन ट्रैक्टर को चौकी प्रभारी आलोक राज ने पकड़ कर किया सीज।

 देर रात की गई छापामारी में चौकी प्रभारी की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा रहा हड़कंप।

जैसे कि यमुना नदी के तराई क्षेत्र वाले गांव केवट पूरवा, नंदा का पुरवा, उमरावल, पिपराहट व तिल्हापुर जैसे एरिया से बालू माफिया ने यमुना नदी का जलस्तर घटते ही बालू माफियाओ  ने बालू का काम शुरू कर दिया है। 

जिले में यमुना माता का सीना फाड़ कर धड़ल्ले से बालू का काम कर रहे हैं। 

सरकार के आदेश और नियम की धज्जियां उड़ा रहे बालू माफियाओ पर लोधौर चौकी इंचार्ज के सिंघम वाले एक्शन से हड़कंप मच गया है ।


डी पी सिंह (ब्यूरो चीफ) आरडी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश कौशांबी

Post a Comment

Previous Post Next Post