होली मिलन समारोह:क्षत्रिय सोनार युवक समिति के तत्वावधान मे संपन्न हुआ होली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

 होली मिलन समारोह:क्षत्रिय सोनार युवक समिति के तत्वावधान मे संपन्न हुआ होली मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम


उड़ रहा गुलाल, मल रहे गाल, रंगभरे गीतों पर सब दे रहे ताल


प्रयागराज/ कल्याणी देवी :  होली से पहले और बाद तक संगठन, संस्था, पार्टी आदि के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग हवा में गुलाल उड़ा रहे हैं और गाल पर मल रहे हैं। होली के रंगभरे गीतों पर सब ताल देकर थिरक रहे हैं।


मातृशक्ति ने होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेलन आयो श्याम आदि पर नृत्य किया। क्या युवा क्या वृद्ध और क्या महिलाए सभी नए खूब जमकर होली  खेली।


होली मिलन महोत्सव मोहे रंग दे कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रोहित वर्मा उर्फ गुलाब भाई के नेतृत्व मे होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर  की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने होली की शुभकामनाएं दीं। कमेटी ने होली मिलन समारोह का कमेटी के कल्याणी देवी स्थित  धर्मशाला मे आयोजन किया गया ।सदस्यों ने गुलाल व फूलों की होली खेली। 


क्षत्रिय सोनार युवक समिति का होली मिलन समारोह के पश्चात अगला कार्यक्रम ...श्री राम दरबार जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 11 से 16 अप्रैल 2024 एवं श्री राम नवमी महोत्सव और भंडारा का आयोजन 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को भी होना सुनिश्चित किया गया है।


इस मौके पर अध्यक्ष रोहित  वर्मा,(गुलाब) समिति की महिला अध्यक्ष कांती जौहरी और महामंत्री इंद्रेश नाथ वर्मा महिला महामंत्री रचना वर्मा तथा बनारस से आने वाले समाज के रत्न अनिल चंचल व  पूर्व ई . योगेन्द्र वर्मा ,प्रदेश सचिव सपा संरक्षक शिव शंकर वर्मा वरिष्ठ  कोषाध्यक्ष शिवम सोनी, महिला कोषाध्यक्ष आशा सोनी संरक्षक भानु सोनी ,गोपीनाथ वर्मा ,सचिव अशोक वर्मा (उपाध्यक्ष) , आनंद वर्मा (सचिव  लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश) ,मिथलेश कुमार वर्मा (संपादक आर डी न्यूज), वी डी पांडेय ('प्रधान संपादक आर डी न्यूज मीडिया ग्रुप) व डब्लू वर्मा सहित हजारो की तादाद मे लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post