लश्‍कर का टॉप कमांडर आतंकी 'बासित डार' को हमारे जवानो ने पहुंचाया जहन्नुम,10 लाख का था इनामी

 लश्‍कर का टॉप कमांडर आतंकी 'बासित डार' को हमारे जवानो ने पहुंचाया जहन्नुम,10 लाख का था इनामी


लश्कर-ए-तैयबा की ब्रांच TRF 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' का ऑपरेशनल चीफ था


जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया। 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रेडवानी पाइन इलाके में आज सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी और दोपहर होते-होते सुरक्षा बल आतंकियों को ढेर करने में कामयाब रहे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बासित लश्कर-ए-तैयबा की ब्रांच TRF 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' का ऑपरेशनल चीफ था। 

वह NIA के A++ कैटेगरी के आतंकियों की सूची में शामिल था और NIA ने उसका सुराग देने वाले पर 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की हुई थी। बासित के खिलाफ रेडवानी पाइन इलाके में ही 32/2021/NIA/DLI केस दर्ज है।


बासित कुलगाम के कैमोह शहर के रेडवानी पाइन इलाके का रहने वाला था। उसके पिता का नाम स्वर्गीय रशीद था। 

बीती रात से वह अपने घर में था, लेकिन भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने उसे ढेर कर दिया।


बता दें कि बीते दिन आतंकियों ने पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर हमला किया था। एयरफोर्स के जवान सुरनकोट से सनाई टॉप की ओर जा रहे थे कि रास्ते में अचानक सामने आकर आतंकियों ने उन पर दोनों वाहनों पर फायरिंग कर दी। 

इस हमले में एयरफोर्स के 5 जवान घायल हुए थे, जिनमें से एक जवान विवेक की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से ही इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी था।

 इस बीच खबर मिली कि 2 आतंकी कुलगाम में छिपे हुए हैं तो सुरक्षा बलों ने कुलगाम में भी मोर्चा संभाल लिया था।


सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार( 7 मई ) रात को रेडवानी कुलगाम इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था. 

अभियान को रात के लिए रोक दिया गया और सुबह फिर से शुरू किया गया और भीषण गोलीबारी के दौरान अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.


शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने खुलासा किया है, कि मारा गया आतंकवादी ''टीआरएफ कमांडर बासित अहमद डार पुत्र स्वर्गीय राशिद निवासी रेडवानी पाईन, कैमोह कुलगाम 25/04/2021 से सक्रिय था. वह सुरक्षा बलों पर कई आतंकवादी हमलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल था.

Post a Comment

Previous Post Next Post