जिहादियो के निशाने पर सनातनी समुदाय;UK में भारतीय मूल की महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या*

जिहादियो के निशाने पर सनातनी समुदाय;UK में  भारतीय मूल की महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या


UK में 66 साल की भारतीय मूल की महिला अनिता मुखी की चाकुओं से गोद कर हत्या, मौके पर ही हो गई मौत : 22 साल का हत्यारा जिहादी जलाल हुआ अरेस्ट


लंदन में एक बस स्टॉप पर इंतजार कर रही 66 वर्षीय भारतीय मूल की महिला अनिता मुखी की एक जिहादी ने हत्या कर दी गई। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिता मुखी इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में पार्ट टाइमर के तौर पर मेडिकल सेक्रेटरी के पद पर काम करती थी। 


वो बर्न्ट ओक ब्रॉडवे बस स्टॉप पर थी, जब 22 साल के जलाल डेबेला ने उनकी हत्या की। इस वारदात से जुड़ी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डेबेला ने पहले उनके साथ बहस की और फिर उनका गला दबा कर मारने की कोशिश की,


 लेकिन जब वो असफल रहा, तो उसने चाकू निकाल लिया और उनके सीने-पेट में कई वार किए। अनिता मुखी को मारने के बाद डेबेला मौके से फरार हो गया था।


 मौके पर पहुँचे चिकित्साकर्मियों ने अनिता मुखी की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।


लंदन पुलिस ने बताया है कि जलाल को शनिवार (11 मई 2024) को लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे हिरासत में भेज दिया गया।


 उसे मंगलवार (14 मई 2024) को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया और हत्या की धारा के साथ ही घातक हथियार की धाराएँ लगाई गई, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post