बेगम बाजार ओवरब्रिज निर्माण के लिए सरकार ने जारी किए 97 करोड़;नवंबर दिसंबर तक आरओबी पर आवागमन होगा शुरू

बेगम बाजार ओवरब्रिज निर्माण के लिए सरकार ने जारी किए 97 करोड़;नवंबर दिसंबर तक आरओबी पर आवागमन होगा शुरू


पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रयास के परिणामस्वरूप पुनःअधूरे पुल के निर्माण की हुई शुरूआत


कुंभ 2019 को ध्यान में रखते हुए बेगम बाजार आरओबी का निर्माण 2017-18 में शुरू किया गया था।


प्रयागराज:योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस आरओबी के निर्माण को लेकर 97 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। 

30 करोड़ रुपये से आरओबी निर्माण की जद में आ रहे मकानों को ढहाने और भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।


742.21 मीटर लंबे आरओबी का निर्माण सेतु निगम की ओर से 92 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। आठ प्रतिशत काम चार माह के भीतर पूरा करने का दवा किया जा रहा है। इसमें 70 प्रतिशत काम रेलवे का शामिल है।


चार माह के भीतर सभी कार्यों को पूरा कर नवंबर दिसंबर तक आरओबी पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।


30 करोड़ रुपये से आरओबी निर्माण की जद में आ रहे मकानों को ढहाने और भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।


बेगम बाजार में आरओबी का निर्माण कुम्भ मेला 2019 के पहले शुरू हुआ था। वर्ष 2018 में जब आरओबी 92 फीसदी बनकर तैयार हुआ तो वायु सेना ने हवाई पट्टिका को खतरा बताकर निर्माण रुकवा दिया था। 

इसके बाद से लगातार इसके निर्माण की बाधा दूर करने के लिए प्रयास चल रहा था। पिछले साल अगस्त में सेना ने सशर्त एनओसी दी थी।


*पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह लगातार रहे प्रयासरत*


शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की तरफ से ओवरब्रिज के रुके हुए निर्माण कार्य को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री एके शर्मा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि एयरफोर्स से एनओसी मिलने का इंतजार था। अभी तक निर्माण कार्य 91 फीसदी पूरा हो चुका है। बेगम बाजार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण पूर्ण करने का प्रस्ताव व्यय वित्त समिति से पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति की अनुमति और पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति के बाद अवशेष कार्य की शुरुआत कर उसे महाकुंभ 2025 के पहले पूरा कराया जाना है।


पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बेगम बाजार फ्लाई ओवर/आरओबी निर्माण महाकुंभ 2025 से पहले पूर्ण कराने एवं फांसी इमली शहीद स्थल को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक बनाने की मांग की है।


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ध्यान आकृष्ट कराया कि शहर पश्चिमी प्रयागराज के अंतर्गत बेगम बाजार फ्लाईओवर/आरओबी वर्ष 2019 में कुंभ के दौरान बनाया जा रहा था,जिसका लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका था।किंतु एयरफोर्स द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोक लगा दी थी। प्रश्नगत प्रकरण पर जिलाधिकारी प्रयागराज व एयरफोर्स अधिकारियों से वार्ता के क्रम में रन-वे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि आज फ्लाईओवर/आरओबी एक लाइफ लाइन है जो जनपद कौशांबी और प्रयागराज को एयरपोर्ट से सीधे जोड़ता है। फ्लाई ओवर/आरओबी बनने से महाकुंभ के दौरान लोगों को आसानी से एयरपोर्ट पहुंचने में सुविधा होगी।*बेगम बाजार ओवरब्रिज निर्माण के लिए सरकार ने जारी किए 97 करोड़;नवंबर दिसंबर तक आरओबी पर आवागमन होगा शुरू*


*पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रयास के परिणामस्वरूप पुनःअधूरे पुल के निर्माण की हुई शुरूआत*



*कुंभ 2019 को ध्यान में रखते हुए बेगम बाजार आरओबी का निर्माण 2017-18 में शुरू किया गया था।*


प्रयागराज:योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस आरओबी के निर्माण को लेकर 97 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। 30 करोड़ रुपये से आरओबी निर्माण की जद में आ रहे मकानों को ढहाने और भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।


742.21 मीटर लंबे आरओबी का निर्माण सेतु निगम की ओर से 92 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। आठ प्रतिशत काम चार माह के भीतर पूरा करने का दवा किया जा रहा है। इसमें 70 प्रतिशत काम रेलवे का शामिल है।


चार माह के भीतर सभी कार्यों को पूरा कर नवंबर दिसंबर तक आरओबी पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।


30 करोड़ रुपये से आरओबी निर्माण की जद में आ रहे मकानों को ढहाने और भूमि अधिग्रहण में खर्च किया जाएगा।


बेगम बाजार में आरओबी का निर्माण कुम्भ मेला 2019 के पहले शुरू हुआ था। वर्ष 2018 में जब आरओबी 92 फीसदी बनकर तैयार हुआ तो वायु सेना ने हवाई पट्टिका को खतरा बताकर निर्माण रुकवा दिया था। इसके बाद से लगातार इसके निर्माण की बाधा दूर करने के लिए प्रयास चल रहा था। पिछले साल अगस्त में सेना ने सशर्त एनओसी दी थी।


*पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह लगातार रहे प्रयासरत*


शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की तरफ से ओवरब्रिज के रुके हुए निर्माण कार्य को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री एके शर्मा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि एयरफोर्स से एनओसी मिलने का इंतजार था। अभी तक निर्माण कार्य 91 फीसदी पूरा हो चुका है। बेगम बाजार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण पूर्ण करने का प्रस्ताव व्यय वित्त समिति से पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति की अनुमति और पुनरीक्षित वित्तीय स्वीकृति के बाद अवशेष कार्य की शुरुआत कर उसे महाकुंभ 2025 के पहले पूरा कराया जाना है।


पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बेगम बाजार फ्लाई ओवर/आरओबी निर्माण महाकुंभ 2025 से पहले पूर्ण कराने एवं फांसी इमली शहीद स्थल को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक बनाने की मांग की है।


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ध्यान आकृष्ट कराया कि शहर पश्चिमी प्रयागराज के अंतर्गत बेगम बाजार फ्लाईओवर/आरओबी वर्ष 2019 में कुंभ के दौरान बनाया जा रहा था,जिसका लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका था।किंतु एयरफोर्स द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोक लगा दी थी। प्रश्नगत प्रकरण पर जिलाधिकारी प्रयागराज व एयरफोर्स अधिकारियों से वार्ता के क्रम में रन-वे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि आज फ्लाईओवर/आरओबी एक लाइफ लाइन है जो जनपद कौशांबी और प्रयागराज को एयरपोर्ट से सीधे जोड़ता है। फ्लाई ओवर/आरओबी बनने से महाकुंभ के दौरान लोगों को आसानी से एयरपोर्ट पहुंचने में सुविधा होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post