भू माफिया द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत पर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डीएम आजमगढ को लिखा पत्र

भू माफिया द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत पर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डीएम आजमगढ को लिखा पत्र


तहसील संगडी के जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के घटित होने का कर रहे है इंतजार


संवाद सहयोगी, आजमगढ : गांव कंजरा तहसील संगडी के लोगों ने चक मार्ग पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है।


 ग्रामीणों मे संतोष कुमार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित तहसील के जिम्मेदार अधिकारियो को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

ग्रामीणो व संतोष कुमार के मुताबिक इस मार्ग पर कब्जे से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

संतोष कुमार द्वारा भेजी गयी शिकायत में कहा गया कि गांव कंजरा से पट्टी तक खसरा संख्या 440 जिस पर नाली है, तथा 441 में चकरोड पर उक्त गांव का ही दबंग उमा शंकर पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद तथा गुल्लू यादव पुत्र स्वर्गीय मखनू यादव जो भू माफिया है । 


जिसने अपनी दबंगई से चक मार्ग व नाली पर पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ है। ग्रामीणों को इससे खासा दिक्कत होती है।

 कई बार इस बारे में शिकायत भी की जा चुकी हैं, लेकिन कोई हल न हो सका। तहसील दिवस पर भी मामला प्रकाश में लाया गया, मगर कोई सुध नहीं ली गई। 

समस्या के जब भी हल की बात आती है तो राजनेताओं से करीबी रखने वाले कुछ दबंग आकर कार्रवाई रुकवा देते हैं। 

आरोप है कि संगडी तहसील के अधिकारी लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष है। 

उमाशंकर यादव की दबंगई व अवैध रूप से जमीन कब्जाने की प्रवृति से ग्रामीणो मे उसके प्रति काफी आक्रोश व्याक्त है ।

सूत्रो की माने तो उमाशंकर ने अवैध तरीके से काफी चल व अचल संपत्ति बना रखी है जबकी उसके पास आय की ऐसी कोई व्यवस्था नही है ।वह खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताते हुए ग्रामीणो के बीच धौंस जमाता रहता है ।


पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला अधिकारी आजमगढ को लिखा पत्र..


संतोष कुमार के शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला अधिकारी आजमगढ को चक मार्ग सं 441तथा नाली पर किये गये अवैध कब्जे को हटाकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के संबंध मे पत्र लिखा है ।जिससे दोनो गांव के ग्रामीणो के मध्य आवागमन की समस्या दूर की जा सके ।

इस भू माफिया का समाजवादी पार्टी से क्या संबंध है ? इसके पास एकत्र की गई अवैध रूप से धनराशि का स्रोत क्या है, तथा इसने किन अधिकारियो के संरक्षण मे अवैध तरीके से चक मार्ग की जमीन व नाली पर  कब्जा कर रखा है ।

पीड़ित की माने तो इसमे लेखपाल व कानून गो की भूमिका संदिग्ध है ।

यदि निष्पक्षता से जाँच की जाय तो एक और माफिया का मिट्टी मे मिलना तय है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post