खबर का असर : रूद्र धारा मे प्रकाशित हुई खबर तो हरकत मे आये जिम्मेदार!
जंगल मे तब्दील हुए पार्क की कराई गई साफ-सफाई!
रूद्र धारा / आर डी न्यूज में प्रकाशित खबर का असर हुआ है। खबर छपने के बाद जिन ग्राम पंचायतो मे गंदगी, सामुदायिक शौचालय,तालाब पार्क की बदहाल तस्वीर छपी थी अब उन सभी गांवो में साफ-सफाई शुरू हो गई। साफ-सफाई शुरू होने से ग्रामीणों ने रूद्र धारा /RDNEWS का आभार प्रकट किया है।
सुबह ही भगवतपुर, भीखपुर आदि गांव में तैनात सफाई कर्मी झाड़ियां से घिरे इंडिया मार्का टू हैंड पंप सहित समूचे पार्क की सफाई कर रहा था। सुबह-सुबह सफाई कर्मी को सफाई करता देख ग्रामीण अचंभित हो गए।बहरहाल खबर का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक के जिम्मेदार हरकत मे आये और लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियो की नकेल कसी गई। जिसके पश्चात तत्काल संबंधित ग्राम पंचायतो मे सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गई।
ब्लॉक के तेज तर्रार प्रभारी एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक के सभी सफाई कर्मियों को गांव में साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के बाद यदि गांव में गंदगी मिलती है तो उस गांव में तैनात सफाई कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।