योगी सरकार ने अब तक 10000 से अधिक अपराधी मिट्टी में मिलाए

 योगी सरकार ने अब तक 10000 से अधिक अपराधी मिट्टी में मिलाए

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर नम्बर 183 था


योगी आदित्यनाथ ने 2017 में यूपी की बांगडोर संभाली थी। उनके समक्ष बड़ी चुनौती थी कि राज्य को क्राइम मुक्त करके विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं। आज एक ओर जहां प्रदेश से बड़े अपराधियों का सफाया हो रहा है, वहीं राज्य भी विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक राज्य में 2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस ने किए हैं। यहां 63 अपराधी ढेर हो चुके हैं, जबकि 1,708 बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच गए। दूसरे स्थान की बात करें तो आगरा का नाम आता है। यहां पर पुलिस की बदमाशों से 1,844 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 14 खूंखार अपराधी मारे जा चुके हैं। 2017 से लेकर 2023 तक यूपी पुलिस ने 23,125 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

योगी सरकार ने कार्यकाल संभालने के बाद से अब तक बड़े कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर नम्बर 183 था।पुलिस सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति कार्य कर रही है और यूपी में अपराध का ग्राफ भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

इस दौरान ना केवल बदमाशों को ढेर किया गया है, बल्कि 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। वहीं, 1443 पुलिसकर्मी इन मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post