आर डी न्यूज के पत्रकार ने दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल!

आर डी न्यूज के पत्रकार ने दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल!


कौशांबी!  चम्पहा/ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूनवार चौराहे पर आज10/11/2024 को दोपहर के 12:00 एक तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर। यह इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार रोड पर गिरते ही बाएं कान से खून फेंक दिया । मौके से ई रिक्शा चालक  भाग निकला। 

बाइक सवार व्यक्ति की पहचान सौरभ बताई गई है ।उस व्यक्ति की फतेहपुर जनपद के अजरौली गांव के रूप में पहचान हुई ।

अपना नाम सौरभ बताया लेकिन पिता का नाम नहीं बता पाया बेहोश हो गया। इनकी मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 का नंबर है। U P 71  A H 33 15  क्षेत्र का भ्रमण करने जा रहे थे । 

आर डी न्यूज के हमारे पत्रकार डीपी सिंह ने देखा तो 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवा दिया और 112 को फोन करके अवगत कराया घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।

सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर 15 से 16 वर्ष के बच्चे नाबालिक ई रिक्शा ज्यादा मात्रा में चल रहे हैं ।

चालक लापरवाही से भी ड्राइव करते नजर आते हैं। यह लोग सवारी बैठाने के लिए इनकी नजर इधर-उधर ही रहती है इसलिए यह घटना होती रहती है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post