धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,भक्ति संगीत व नृत्य कला से औद्योगिकक्षेत्र थाना रहा सराबोर ..
थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार पाल ने पूजार्चना की!
थाना परिसर की सजावटें और उत्तम व्यवस्थाओं की लोगों ने की सराहना
औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज।16 अगस्त की अर्धरात्रि को पूरा हिंदुस्तान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया।
मान्यताओं के अनुसार लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को जन्माष्टमी व गोकुलाष्टमी के रूप में भी जानते व मानते हैं।यह एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के उपलक्ष में आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।
यह हिंदू चंद्रमण वर्षपद के अनुसार,कृष्ण पक्ष,अंधेरे पखवाड़े के आठवें दिन, अष्टमी को भाद्रपद में मनाया जाता है जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अगस्त व सितंबर के साथ अधिव्यापित होता है।इसी क्रम में 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर यमुनानगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार पाल की अध्यक्षता में पूरे थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया।
परिसर के अंदर भक्तिमय संगीत व नृत्य कला का आयोजन किया गया,जहां पर बाल व किशोर कलाकारों द्वारा मथुरा से गोकुल तक श्रीकृष्ण के जन्म की झांकियां एवं शिव–पार्वती और कृष्ण–राधा के संवाद की नृत्यात्मक मनमोहक झलकियां प्रस्तुत की गई,जिसे दर्शक देखकर आनंदित व प्रफुल्लित हो रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा बुलाए गए मेहमानों के लिए नाश्ता पानी एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन इत्यादि की बेहतर व्यवस्था की गई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक ने विधिपूर्वक थाना परिसर में स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना किया।
इसी दौरान अर्धरात्रि को श्रीकृष्ण का जन्म होता है और चहुंओर भक्तिमय नारों व डीजे धुन के साथ भक्तिमय गानों से पूरा थाना परिसर गुंजायमान हो उठा।भक्ति मय संगीत व नृत्य कला से पूरा थाना सराबोर रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार पाल मय थाना स्टॉफ,समस्त चौकी स्टॉफ, भाजपा नेता दिवाकर सिंह मंडल उपध्यक्ष, नागेश्वर निषाद मण्डल अध्यक्ष, धनरीश सिंह, पार्षद प्रतिनिधि विमलेश शुक्ला, आदि संभ्रांत ,क्षेत्रीय पत्रकार,कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।