प्रयागराज को देशभर में पहला स्थान दिलाने मे ब्लॉक भगवतपुर का रहा अहम योगदान!

प्रयागराज को देशभर में पहला स्थान दिलाने मे ब्लॉक भगवतपुर का रहा अहम योगदान!


ब्लॉक भगवतपुर के तेज तर्रार खंड पंचायत अधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान,ब्लॉक हुआ कचरा-गंदगी मुक्त!

 प्रयागराज ! स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024-25 में, प्रयागराज ने "गंगा टाउन" श्रेणी में देश में पहला स्थान हासिल किया है, साथ ही महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए भी इसे एक विशेष पुरस्कार मिला है।



प्रयागराज श्रेणी में देश में पहला स्थान हासिल किया है,इस महत्वपूर्ण उपलब्धि मे ब्लॉक भगवतपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है,तभी प्रयागराज को यह महान उपलब्धि आज मिल सकी है।



ब्लॉक भगवतपुर के तेज तर्रार पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार यादव की दृढ़ संकल्प इच्छा की शक्ति से आज ब्लॉक भगवतपुर के 45 ग्राम पंचायतो मे लगातार साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है।पंचायतो के घर घर से ई कचरा गाड़ी के माध्यम से कूड़ा उठाया जाना बहुत बड़ी पहल और उपलब्धि है !




स्वच्छ रास्ते नालिया आज ब्लॉक भगवतपुर की पहचान बन चुके है ।बड़ी-बड़ी ग्राम पंचायतो मे सफाई अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ बनाये हुए है!सफाई कर्मी लगातार अपने अपने ग्राम पंचायतो मे युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है ।

प्रयागराज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब जनता और प्रशासन एकजुट होकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

इस उपलब्धि ने न केवल नगर निगम की कार्यशैली को प्रमाणित किया है, बल्कि शहरवासियों व ग्रामीणों के सहयोग और जागरूकता की भी मिसाल पेश की है.

 राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए इस सम्मान से शहर की कुशल स्वच्छता व्यवस्था और जनभागीदारी को मान्यता मिली है, जिससे प्रयागराज स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है। 

यह उपलब्धि कुशल प्रशासन, तकनीकी नवाचारों और जनभागीदारी के सफल समन्वय का प्रमाण है। 

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे प्रयागराज के महापौर ने जनता और सफाईकर्मियों को समर्पित किया। 

प्रयागराज नगर निगम के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री डॉ. ए.के. शर्मा, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अनुज झा, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा और अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post