ज्वाला देवी गंगापुरी में 9 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

ज्वाला देवी गंगापुरी में 9 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन


रज्जू भैया प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में 16 मई 2023 से प्रारंभ हुए समर कैंप का समापन आज दिनांक 24 मई 2023को संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर श्री संजय गुप्ता जी (जूडो कोच मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज), श्री राकेश मिश्र (विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य) व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान युगल किशोर मिश्र उपस्थित रहे। 9दिनों तक चले इस समर कैंप में बैडमिंटन व योगा का प्रशिक्षण(मो. आबिद द्वारा), खो- खो(कुमारी गौरी द्वारा)क्राफ्ट, संगीत, नृत्य,चित्रकारी (श्रद्धा श्रीवास्तव द्वारा) निशानेबाजी (राजकुमार सिंह द्वारा)कबड्डी(अखिलेश यादव द्वारा) बॉलीबॉल (शिवकुमार सिंह द्वारा) प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी शारीरिक, मानसिक, यौगिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक क्रिया- कलापों का प्रदर्शन करते हुए अपने अनुभवों को सभी के मध्य साझा किया। समापन के अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने बच्चों के उत्साह एवं शारीरिक तथा बौद्धिक क्षमता को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही स्वस्थ रहने की कामना की और निरंतर ऐसे कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए आग्रह किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समर कैंप में आपने जो कुछ भी सीखा है वह भविष्य में कहीं न कहीं जरूर काम आएगा। विद्यालय द्वारा समर कैंप आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना और आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि हम सभी अपने  संकल्प व उद्देश्य में कामयाब रहे। इस 9 दिवसीय समर कैंप का संचालन विद्यालय के शारीरिक आचार्य शिवकुमार सिंह व प्रधानाचार्य जी के देख- रेख में संचालित हुआ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षकगण, विजय सिंह , सरोज सिंह, धनंजय कुमार एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

आर के शुक्ल 

स्थानीय संपादक प्रयागराज 

Post a Comment

Previous Post Next Post