यूपीएससी 2022: स्मृति मिश्रा ने प्रयागराज को ही नही बल्कि समूचे यूपी पुलिस परिवार को भी गौरवान्वित किया है

यूपीएससी 2022: स्मृति मिश्रा ने प्रयागराज को ही नही बल्कि समूचे यूपी पुलिस परिवार को भी गौरवान्वित किया है


प्रयागराज की बेटी स्मृति मिश्रा ने 2022 यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया


पिता राजकुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस मे सी ओ पद पर बरेली मे कार्यरत है


यूपीएससी 2022 की फाइनल परिणाम जारी हो गया है।जिसमे प्रयागराज की बेटी स्मृति मिश्रा ने 2022 यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया।

स्मृति मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यूपीएससी के चौथे इंटरव्यू में उनके चौथी रैंक आई है। वह दिल्ली से ला की पढ़ाई कर रही हैं। यूपीएससी 2022 में उन्होंने सफलता हासिल की है।

स्मृति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दसवीं में ही आईएएस बनने की ठान ली थी। इसको लेकर तैयारी शुरू की। 12वीं की पढ़ाई उन्होंने आगरा से की। दिल्ली से बीएससी की। स्मृति नियमित आठ घंटे पढ़ाई करती थी और प्रतिदिन नोट तैयार करती थीं। परिणाम आने के बाद जब उन्होंने अपने पापा राजकुमार मिश्रा को फोन किया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। 

आपको बता दे कि स्मृति मिश्रा के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस मे सी ओ पद पर बरेली मे कार्यरत है।वह प्रयागराज के भारद्वाजपुरम के रहने वाले हैं। 1989 में यूपी पुलिस में दारोगा भर्ती हुए थे। 2013 में इंस्पेक्टर के बाद 2021 में सीओ बने।

यूपीएससी के परिणाम में बेटी की चौथी रैंक आने की सूचना सीओ (द्वितीय) राजकुमार मिश्रा को मंगलवार दोपहर उस वक्त मिली जब वह एसएसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। खुशी में वह कुर्सी से उछल पड़े। फोन पर बात करते हुए वे कभी भावुक होते तो कभी अचानक बेअंदाज हो जाते। कोई समझ नहीं पा रहा था कि सीओ साहब को अचानक हुआ क्या? बातचीत के दौरान कोई फाइलों पर हस्ताक्षर कराने आया तो बोल पड़े, मुशी जी... इतना खुश हूं कि चाहो तो आज इस्तीफे पर हस्ताक्षर करवा लो।

सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि वह लोग भले ही प्रयागराज के निवासी रहे पर नौकरी के साथ बच्चों की शिक्षा का स्थान बदलता रहा। बेटी की बारहवीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। फिर वह दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरिंडा कॉलेज से लाइफ साइंस में बीएससी की टॉपर रही। बेटी इस समय दिल्ली के ही सीएलसी कॉलेज से एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा है। 31 मई को आखिरी पेपर है। इस तरह उसके पास प्रतिष्ठित कॉलेज की विधि स्नातक की डिग्री भी रहेगी। बेटा लोकेश मिश्रा एनडीए की टॉपर सूची में था पर अंगुली टेड़ी होने की वजह से चयन से रह गया। उसने पांच साल का विधि का कोर्स किया। अब वह दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post