भारत से हज़ारों मील दूर अमेरिका में भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोज़र मॉडल का दिखा जलवा

 भारत से हज़ारों मील दूर अमेरिका में भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोज़र मॉडल का दिखा जलवा


भारत से हज़ारों मील दूर अमेरिका में भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोज़र मॉडल देखने को मिल रहा है। 


बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय टेरान ग्रीन पर 24 घंटे में चार प्रवर्तन अधिकारियों पर गोलीबारी कर उन्हें जख्मी करने का आरोप है। आरोपी ने बुधवार को ट्रैफिक स्टाप पर हैरिस काउंटी शेरिफ के डिप्टी पर फायरिंग की थी। इसके बाद वह भाग गया था। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया और उसके घर तक पहुंची। जैसे ही अधिकारियों ने घर में घुसने का प्रयास किया, आरोपी ने गोलीबारी कर दी। इसमें तीन अधिकारी जख्मी हो गए। टेरान अपने घर में छिपकर फायरिंग कर रहा था। ऐसे में उस पर जवाबी कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।


कई घंटों तक आरोपी को पकड़ने के प्रयास में नाकाम होने के बाद प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया। जैसे ही स्वाट टीमों ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाना शुरू, उसने घबराकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बुलडोजर पर बैठकर ही घर से बाहर निकला।


 बता दें कि, उत्तरप्रदेश में सीएम योगी ने अपराधियों के हौसले और अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए बुलडोज़र एक्शन शुरू किया है, जिसके कारण उन्हें बुलडोज़र बाबा का नाम भी मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post