Dr. Puneet Raj Singh received Promising Doctor of the Year Award- भारत के लाल ने लंदन में लहराया परचम

Dr. Puneet Raj Singh received Promising Doctor of the Year Award-

भारत  के लाल ने लंदन में लहराया परचम, हाउस ऑफ कॉमन में मिला प्रतिष्ठित अवार्ड


इससे पहले डॉ. पुनीत राज सिंह को ह्यूमेनिटी एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया था

लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में इंडो यूको ग्लोबल बिजनेस कॉन्क्लेव के मौके पर नमचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया है.

इस अवार्ड में इंडिया सहित यूके की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी.ये अवार्ड लंदन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ़ कॉमन में हर साल आयोजित किया जाता है.


सीवान (बिहार) के प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. पुनीत राज सिंह ने सीवान सहित भारत देश का नाम रौशन किया है. 

लंदन के हाउस ऑफ कॉमन में पार्लियामेंट के सदस्यों के द्वारा डॉ. पुनीत राज सिंह को प्रोमिसिंग डॉक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया. इसको लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है.


इस अवार्ड में इंडिया सहित यूके की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुए थे. ये अवार्ड लंदन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ़ कॉमन में हर साल आयोजित किया जाता है.


उन्हें ये अवार्ड कैन फाउंडेशन नुरटूरिंग ह्यूमेनिटी के फाउंडर एंड नेशनल प्रेसिडेंट गौरव गौतम ने दिया था. डॉ. पुनीत को दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड लंदन में मिला.


डॉ पुनीत सीवान के सोहनपुर गांव के रहने वाले हैं.उनके पिता चंद्र प्रकाश सिंह और माता डॉ. नीलम सिंह है. डॉ. पुनीत एमबीबीएस डॉक्टर है. वे फ़िलहाल सीवान में प्रैक्टिस करते हैं. इससे पहले वे दिल्ली और मुंबई में भी प्रैक्टिस कर चुके हैं.


डा. पुनीत राज सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर इस अवार्ड से नवाजा गया है। 

इस मौके पर डा. पुनीत राज सिंह ने कहा कि ब्रिटेन कि लोकतंत्र की आवाज जहां गूंजती हैं, वहां मुझे सम्मान मिला है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। 

यह सम्मान मेरी चिकित्सा एवं समर्पित सेवाभाव का प्रतीक है एवं हमारे राष्ट्र को गौरवांवित करने के साथ- साथ एक स्वस्थ भविष्य की आशा का प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post