लोकसभा चुनाव व ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस ने भगवतपुर में फ्लैग मार्च निकाला

 लोकसभा चुनाव व ईद पर्व के मद्देनजर पुलिस ने भगवतपुर में फ्लैग मार्च निकाला


लोकसभा चुनाव व ईद के मद्देनजर प्रयागराज की एयरपोर्ट थानान्तर्गत पुलिस ने रविवार को  फ्लैग मार्च निकाला


 प्रयागराज: आगामी लोकसभा चुनाव ईद के त्यौहार की दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 7.4.2024 को थाना प्रभारी अतिरिक्त निरीक्षक पंकज सिंह, उप निरीक्षक ताहिर हुसैन खान व प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गण मैं हमराहीगण थाना एयरपोर्ट पुलिस के साथ मणिपुर आर्म्ड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एयरपोर्ट एरिया भगवतपुर तिराहा और ग्राम भगवतपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य फ्लैग मार्च किया गया.


जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे, ने थाना एयरपोर्ट के भगवतपुर ग्राम में एक फ्लैग मार्च निकाला।


पुलिस ने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच विश्वास पैदा करना था क्योंकि वे  25 अप्रैल को वोट डालने के लिए तैयार हो रहे हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बल कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि वे बिना किसी डर या दबाव के अपना मताधिकार कर सकते हैं।


पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में एयरपोर्ट थानान्तर्गत के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के फ्लैग मार्च आयोजित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव व ईद के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। 

साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें तथा शांति पूर्ण तरीके से ईद का त्योहार बनाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post