सपा को वोट देने से मना किया तो सपाई दैत्यो ने बेरहमी से बुजुर्ग ब्राह्मण की कर दी हत्या

सपा को वोट देने से मना किया तो सपाई  दैत्यो ने बेरहमी से  बुजुर्ग ब्राह्मण की कर दी हत्या


सपा का मतलब ही गुंडे माफियाओ, सनातन विरोधियो और रामभक्त हत्यारो की पार्टी

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव मे बीती रात वोट देने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक बुजुर्ग ब्राह्मण तथा उसके बेटे को निर्मम तरीके से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसमें बुजुर्ग ब्राह्मण की इलाज के दौरान मौत हो गयी।


जानकारी के मुताबिक स्थानीय थानाक्षेत्र के बघपरना निवासी शम्भू चौधरी तथा ओमप्रकाश चौधरी के पुत्रों की उसी गांव के घनश्याम पाठक के पुत्र के साथ हुए चुनावी बहस के बाद सपा को वोट देने से मना करने के बाद शंभु चौधरी सहित अन्य उसके सहयोगियों ने घनश्याम पाठक को लाठी-डण्डे से बेरहमी से पीटकर मौत की नींद सुला दिया, इस दौरान पिता को बचा रहा पुत्र हमले में बुरी तरह घायल हो गया।

 बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को थाने के सामने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया, आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस मामले को शांत कराने के प्रयास करती रही इस दौरान थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया से परिजनों की तीखी बहस भी होने की बात सामने आयी किन्तु मृतक के घर वाले हत्यारे शम्भू और अन्य की गिरफ्तारी पर अडिग रहे। 

चूंकि घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हैं लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन देने के बाद मृतक परिवार के लोग किसी तरह शांत हुए, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के परिजनों का कहना है कि वोट डालने को लेकर शम्भू चौधरी सहित अन्य लोगो से बहस शुरू हुई दबंगों ने पूछा कि कौन सी पार्टी को वोट दोगे ? इस पर अमित ने भाजपा को देने की बात कही जिस पर शम्भू चौधरी, अंकित घौधरी, नितेश चौधरी आदि ने सपा को वोट करने के लिए कहा लेकिन अमित ने जब सपा को वोट करने से मना किया तो इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। 

इसके बाद वह लोग अमित को मारने लगे, अमित जब जान बचाने के लिए घर में भाग कर आया तो वह लोग घर घुसकर पिता राधेश्याम को लाठी-डण्डा से पीटने लगे और बुरी तरह से पीट कर फरार हो गये, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गयी।


घटना के सम्बन्ध में एडिशनल एसपी रितेश प्रताप सिंह ने कहा कि मामले के सम्बन्ध में स्थानीय थाने नेबुआ नौरंगिया में मृतक के परिवार की तहरीर पर भादस 1860 की धारा 307, 302, 452 के तहत शम्भू चौधरी, अंकित चौधरी, नितेश चौधरी तथा अभिषेक चौधरी के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

 हत्यारोपी गांव के ही रहने वाले हैं, फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post