पीटते ढ़ोल ईमानदारी का लेकिन नहीं देगे आरटीआइ का जवाब

पीटते ढ़ोल ईमानदारी का लेकिन नहीं देगे आरटीआइ का जवाब!


*ब्लॉक भगवतपुर से एक माह बीतने के बाद भी नही मिल सका RTI का जवाब*


*ब्लॉक द्वारा "सूचना के अधिकार कानून 2005" का किया जा रहा है उलंघन*


 प्रयागराज:सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर सरकारी महकमे की तानाशाही अब बेहिसाब हो चली है।

 जिले में ऐसे कई विभाग हैं जो स्वयं के ईमानदारी का ढ़ोल पीटते हैं लेकिन विभागीय सूचनाएं देने से कतराते हैं।

 इसलिए कि विभाग की संपूर्ण कारगुजारियां बाहर आ जाएंगी। इस मामले में जिले का खंड विकास कार्यालय भगवतपुर भी पीछे नहीं है।

 यहां भी आरटीआइ का जवाब देना महकमे के जिम्मेदार उचित नहीं समझते।

 ब्लाॅक कार्यालय को 30 तथा 31सितम्बर 2024 को आवेदन देकर ब्लॉक भगवतपुर मे कराये गये विकास कार्यो से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां मांगी गई थी, लेकिन उसका जवाब आज तक एक माह बाद भी नहीं आया। 

ऐसा विभाग की कमियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है। आरटीआई के तहत विभाग से जानकारी मांगी गई थी कि मनरेगा के तहत कराये गये कार्य, समाज कल्याण विभाग द्वारा कराये गये सामूहिक विवाह, ग्राम पंचायतो मे पीएम आवास, शौचालय , इण्टरलॉकिंग, नाली के निर्माण का विवरण साथ ही ब्लॉक प्रमुख निधि के तहत कराये गये विकास संबंधित कार्यो की जानकारी मांगी गयी।


इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित विभाग अपने अंदर की सूचनाओं को दबा कर रखना चाहता है, ताकि विभाग की कारगुजारियों पर पर्दा पड़ा रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post