चार जिले के कलाकारों के द्वारा शुरू हुई सराय अकिल कौशांबी की रामलीला !

 चार जिले के कलाकारों के द्वारा शुरू हुई सराय अकिल कौशांबी की रामलीला !


कौशाम्बी !जिले के चायल तहसील के नगर पंचायत सराय अकिल में रामलीला कार्यक्रम की शुरुआत 4/10/2024 को  रात्रि  9:30 बजे  मुकुट पूजन व नारद मोह के साथ शुरु हुई सराय अकिल की प्राचीन 15 दिनी रामलीला मंचन*

*राम लीला कमेटी अध्यक्ष नगर पंचायत सराय अकिल कौशाम्बी गोपाल जी केशरवानी ने स्टेज पर गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद किया मंचन का शुभारंभ रामलीला, रामायण महाकाव्य का पारंपरिक प्रदर्शन है. इसमें गीत, वर्णन, गायन, और संवाद जैसे कई दृश्य शामिल होते हैं. रामलीला देखने का मकसद, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुकरण करना होता है  चार जिलों के कलाकारो के साथ शुरू हुई रामलीला* चित्रकूट,फतेहपुर,कानपुर, बांदा के कलाकारो के द्वारा रामलीला का कार्यक्रम हुआ शुरू रामलीला कमेटी सराय अकिल अध्यक्ष-गोपाल जी केसरवानी, उपाध्यक्ष- सतीश चन्द्र जायसवाल, मंत्री-दीपक कुमार श्रीवास्तव(कल्लू भैया), महामंत्री- अनिल कुमार केसरवानी ,कोषाध्यक्ष- शंकर लाल केसरवानी, सलाहकार- अम्बिका प्रसाद स्वर्णकार, संरक्षक- रमेश चन्द्र स्वर्णकार, कृष्ण नारायण रस्तोगी, स्टेज व्यवस्थापक- संतोष कुमार सोनी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री- सुशील कुमार जायसवाल, महेश केसरवानी व कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य निखिल केसरवानी, गौरी मोदनवाल, सुमित केसरवानी लाला व नगर के सम्मानित पत्रकार मोती लाल  स्वर्णकार,अजय कुमार अग्रहरि , धीरज पाठक, अभिषेक कुमार (राजा सोनी)जिला उपाध्यक्ष  कौशाम्बी पुलिस मित्र ट्रस्ट व नगर क्षेत्र की जनता जनार्दन आदि लोग मुकुट पूजन व नारद मोह में  उपास्थित रहे |                                            

अभिषेक कुमार*  संवाददाता *RD NEWS* कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post