एयरपोर्ट पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप;थाने मे भ्रष्टाचार चरम पर

 एयरपोर्ट पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप;थाने मे भ्रष्टाचार चरम पर


चोरो को तनिक भी नही है कानून का डर; चोर खुलेआम घूम-घूमकर कानून की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे है 


"चोरी की वारदात,अज्ञात मे FIR दर्ज,20 दिन बाद पुलिस चोरो को उठाती है ,चोर चोरी की घटना को स्वीकार करते है, फिर पुलिस ले दे कर चोरो को छोड़ देती है ऐसा आरोप है"
 

प्रयागराज के थाना एयरपोर्ट पुलिस पर चोरों को संरक्षण देने के आरोप लगे है ।

फरियादी दिनेश कुमार सोनकर ग्राम भगवतपुर थाना एयरपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि उसके  दुकान में ०1 माह पूर्व 8 अप्रैल 2024 को चोरी हुई थी। 

इसमें लगभग 20 हजार के सामग्री की चोरी चली गई थी। एयरपोर्ट थाना में रिपोर्ट करने पर अभी तक न चोरी की गई संपूर्ण सामग्री मिल सकी है और न ही कोई जांच या संदिग्धों से पूछताछ की गई।

 जिससे ०1 माह बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। अपने स्तर पर पता करने पर चोरों का पता चल गया जिनके नाम पता सीसी टीवी फुटेज आदि पुलिस को सौंपे व बताये गए।

 बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही और जांच नहीं की गई। इसके अलावा थाना क्षेत्र में कई अन्य चोरियां भी हुई हैं जिनमें इन्हीं चोरों का नाम सामने आ रहा है। 

जिन्हेंं पुलिस पकडऩे के बजाय संरक्षण देती नजर आ रही है।चोर खुलेआम घूम-घूमकर कानून की धज्जिया उडा रहे है ।

 आवेदक ने मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग करते हुए चोरी गई सामग्री एवं नगदी वापिस दिलवाने की मांग की है।

साथ ही कानून के साथ खिलवाड करने वाले जिम्मेदारो के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग योगी आदित्यनाथ सरकार से की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post