पर्यावरण बचाने में लगा पुजारी मानव सेवा एवं प्राकृति संरक्षण संस्थान

पर्यावरण बचाने में लगा पुजारी मानव सेवा एवं प्राकृति संरक्षण संस्थान


प्रयागराज! में जहां एक तरफ सड़क चौड़ीकरण की वजह से वृक्षों की कटाई की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज की मात्रा एक ऐसी संस्थान जो पर्यावरण को बचाने में लगी हुई है इसका मिसाल आज देखने को मिला पुजारी मानव सेवा एवं प्राकृति संरक्षण संस्थान के द्वारा ग्रामसभा  खिजिरपुर  कौड़िहार में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष के.पी. मिश्र(मनोज) ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा सैकड़ो पेड़ लगाए गए, जिसमें नीम,पीपल,अमरूद,अर्जुन महुआ,कटहल जामुन का पेड़ लगाया गया वास्तव में छायादार और फलदार दोनों ही तरह के वृक्ष लगाने चाहिए .

जिससे हमें छाया ऑक्सीजन मनुष्यों के साथ पक्षियों के लिए भी खाने पीने घोंसले की व्यवस्था हो सके।

 वृक्षारोपण के दौरान सुशील पांडे,सुनील पांडे, मनोजवम रियल्टी के डायरेक्टर आशीष यादव,अरुण पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post