बिजली विभाग की लापरवाही:छतों से सटकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से झुलसे व्यक्ति की मौत!
"हाईटेंशन लाइन बिजली विभाग नहीं करा रहा रबरिंग खतरे में कई परिवार"
प्रयागराज ! शहर के बमरौली स्थित जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री पंतरवा में बिजली विभाग की लापरवाही बड़े हादसा को न्योता दे रही है।
इसी तार की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की चली गई जान।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
मामला पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री पंतरवा का है।यहां बिजली प्रवाहित हाई टेंशन तार लोगों के घर के छज्जे से सटाकर खींचा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार लिखित आवेदन देकर तार हटाने की मांग की गई लेकिन अनुरोध करने के बाद भी तार नहीं हटाया गया है।
आपको बता दे कि चंद्रमा सिंह पुत्र हरिहर सिंह भगवतपुर ग्राम पंचायत थाना एयरपोर्ट बमरौली के निवासी है ,जो अपने जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित घर के छत पर दिवाली की साफ सफाई कर रहे थे तभी घर के छत के पास से गुजर रहे 11 हजार के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। तत्पश्चात घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने उनको सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां लंबी जद्दोजहद के बाद आज दिन शुक्रवार 15 नवंबर को चन्द्रमा सिंह ने दम तोड़ दिया ।
परिजनो ने बताया कि चंद्रमा अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए जीटी रोड ग्लास फैक्ट्री बमरौली में परिवार सहित आकर रहने लगे थे । परिजनों और उनके मित्र आदि ने बताया कि चंद्रमा सिंह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा के लिए गांव से कुछ समय पूर्व परिवार सहित बमरौली स्थित ग्लास फैक्ट्री जीटी रोड पर बने अपने घर में आकर रहने लगे थे ।
यहां आकर उन्होंने बहुत संघर्ष किया अपने परिवार के भरण पोषण के लिए किराने की दुकान चलाई, टैक्सी चलाया और अपने परिवार का भरण पोषण किया।
बच्चों को पढ़ाया लिखाया ।अपने पीछे चंद्रमा एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। पत्नी ,भाई , माता-पिता और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।अभी बेटी बेटे पढ़ ही रहे हैं उनका शादी विवाह भी नहीं हुआ है।
विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया।