योगी सरकार के कार्य को अपना बताने के होड़ मे सपाईयो ने आम जनमानस को झोक दिया मौत के मुह मे!

योगी सरकार के कार्य को अपना बताने के होड़ मे सपाईयो ने आम जनमानस को झोक दिया मौत के मुह मे!


 *सपाईयो ने बमरौली बेगम बाजार के निर्माणाधीन आर ओ बी पर जबरन कराया आवागमन शुरू*

प्रयागराज! भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।उसी कड़ी में बमरौली आरोबी पुल का कार्य प्रगति पर है ।

जिसमें पुल के अधूरे कार्य पर उसे अपना कार्य बताने में उतावले हुए सफाई नेताओं ने हद ही कर डाला ।

अभी पुल का निर्माण कार्य सही ढंग से पूरा भी नहीं हुआ की कुछ सपाई नेता चीखने चिल्लाने लगे कि यह कार्य हमारे सरकार द्वारा कराया गया। 

पुल निर्माण के श्रेय लेने में यह सपाई भूल गये कि जिस रास्ते को वह जबरन खोल रहे हैं वहां जनमानस के लिए अभी असुरक्षित है, जानलेवा हो सकता है। 

रेलवे पर बंद आरोपी को जबरन  सपाईयों ने आवा गमन के लिए खोलवा दिया । श्रेय लेने के लिए फोटो और वीडियो बाजी करने लगे जिसको लेकर आम जनमानस और बीजेपी के नेताओं में आक्रोश है।

 वहीं क्षेत्र की जनता उनके कारनामे से भी उनको कोष रही है की कोई बड़ी घटना हो गई तो इसकी जवाब देही किसकी होगी। 

अभी सरकार की तरफ से कोई हरी झंडी नही दी गई उसके बाद भी जबरन पुल को खोलकर जबरन आवागमन करा दिया गया।

आरओबी के साइड मे अभी सुरक्षित करने का लिए कार्य किया जा रहा है ऐसे ही तमाम कार्य अभी होने है फिर भी पुल निर्माण का श्रेय लेने मे सपाई आम जनमानस के जान से खिलवाड पर अमादा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post