बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए घर घर पहुंची बीईओ चायल व डायट मेंटर
अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता का चलाया अभियान
जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निरीक्षण के दौरान प्रायः यह देखा जाता है अक्सर बच्चों की उपस्थिति कम मिलती है जिस पर वह लगातार बच्चों शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए बैठकों में निर्देश दे रहे है।
उनकी इस प्रेरणा और डायट प्राचार्या निधि शुक्ला व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा के मार्गदर्शन में चायल खंड शिक्षा अधिकारी हिना सिद्दीकी व डायट मेंटर कौशलेंद्र मिश्र ने शनिवार को चायल क्षेत्र के चरवा, पिपरी, पहाड़पुर, रेहड़ा व बहादुर का पूरा गांवों में स्थित स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्वयं अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व समाज के अन्य लोगों से मिलने के लिए निकल पड़ी।
इस दौरान वह गांव के अभिभावक से मिलकर उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य सहित समाज के समस्त समुदाय से मिलते हुए गांव के सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए अभिप्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी और डायट मेंटर के गांव में आकर अभिभावकों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने का तरीका ग्रामीणों को पसंद आया और उन्होंने अधिकारी को भरोसा दिलाया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजकर अपने बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दिलवाएंगे। गांव भ्रमण के दौरान उनके साथ उस गांव में स्थित स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित रहे।